डीजी ने कहा कि यहां उच्च कोटि के श्वान प्रजनन और प्रबंधन केंद्र शुरू करने का भी प्रस्ताव है. डीजी ने सीआइएसएफ ने यहां ग्रीन सीआइएसएफ अभियान 2017 का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत सीआइएसएफ द्वारा 10 लाख पौधों का रोपन किया जायेगा. डीजी ने महानिरीक्षक सीआइएसएफ पूर्वी खंड और झारखंड स्थित सीआइएसएफ की अन्य इकाइयों के प्रभारियों के साथ सुरक्षा को लेकर भी बैठक की. इस दौरान नक्सल प्रभावी इलाकों में बेतहर ढंग से काम करने पर चर्चा की गयी. बुधवार को श्री सिंह जादुगोड़ा, पूर्वी सिंहभूम की यूरेनियम खदानों का दौरा करेंगे.
Advertisement
डॉग ट्रेनिंग सेंटर का हुआ उदघाटन,पूर्वी राज्यों में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र
रांची: सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने सोमवार को पूर्वी खंड मुख्यालय, रांची का दौरा किया और औपचारिक रूप से श्वान प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह पूर्वी राज्यों में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र है. इसमें सीआइएसएफ के अतिरिक्त झारखंड पुलिस तथा अन्य राज्य पुलिस के श्वान दस्तों को विस्फोटक […]
रांची: सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने सोमवार को पूर्वी खंड मुख्यालय, रांची का दौरा किया और औपचारिक रूप से श्वान प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह पूर्वी राज्यों में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र है. इसमें सीआइएसएफ के अतिरिक्त झारखंड पुलिस तथा अन्य राज्य पुलिस के श्वान दस्तों को विस्फोटक पहचानने, ट्रैकिंग, खोज, बचाव तथा मादक द्रव्यों का पता लगाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डीजी ने कहा कि यहां उच्च कोटि के श्वान प्रजनन और प्रबंधन केंद्र शुरू करने का भी प्रस्ताव है. डीजी ने सीआइएसएफ ने यहां ग्रीन सीआइएसएफ अभियान 2017 का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत सीआइएसएफ द्वारा 10 लाख पौधों का रोपन किया जायेगा. डीजी ने महानिरीक्षक सीआइएसएफ पूर्वी खंड और झारखंड स्थित सीआइएसएफ की अन्य इकाइयों के प्रभारियों के साथ सुरक्षा को लेकर भी बैठक की. इस दौरान नक्सल प्रभावी इलाकों में बेतहर ढंग से काम करने पर चर्चा की गयी. बुधवार को श्री सिंह जादुगोड़ा, पूर्वी सिंहभूम की यूरेनियम खदानों का दौरा करेंगे.
कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ें महिलाएं : नीलम
सीआइएसएफ महिला संस्था संरक्षिका की अध्यक्ष नीलम सिंह ने सोमवार को पूर्वी खंड मुख्यालय, धुर्वा में नवनिर्मित संरक्षिका परिसर का उदघाटन किया. इसमें सीआइएसएफ परिवार की महिला सदस्यों को विभिन्न कौशल विकास मसलन झारखंड की साेहराई चित्रकला, काशी घास से बने उत्पाद के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए सीआइएसएफ द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं. इससे कौशल विकास एवं सीआइएसएफ कर्मियों के सदस्यों एवं उनके परिवारों के बीच उद्यमिता की भावना को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा संरक्षिका द्वारा बनाये गये उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement