ग्रामीण एसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी के नक्सली 27 जून से दमन विरोधी सप्ताह मना रहे हैं. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से मिली सूचना के आधार पर नक्सलियों के दमन विरोध सप्ताह के मद्देनजर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया. 28 जून को शाम करीब पांच बजे लौटते समय टीम जर्दा पहाड़ पर पहुंची. तब पुलिस ने देखा कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की हत्या की नीयत से रास्ते में सिरीज बम, सिलिंडर बम और केन बम लगा रखे हैं. इसके बाद तत्काल इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ता के सहयोग से विस्फोटक बरामद किया गया. इस तरह विस्फोटक की बरामदगी कर बड़ी घटना को होने से पहले टाल दिया गया.
Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ अभियान: पुलिस ने तबाही की योजान विफल की, जर्दा पहाड़ पर नक्सलियों ने बिछा रखा था विस्फोटकों का जाल, होती तबाही
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के जर्दा पहाड़ पर बिछाये गये भारी मात्रा में प्रेशर सिरीज आइडी और सिलिंडर बम पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद विस्फोटक काफी शक्तिशाली थे, जिन्हें सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता के सहयोग से निष्क्रिय किया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने बम […]
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के जर्दा पहाड़ पर बिछाये गये भारी मात्रा में प्रेशर सिरीज आइडी और सिलिंडर बम पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद विस्फोटक काफी शक्तिशाली थे, जिन्हें सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता के सहयोग से निष्क्रिय किया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने बम बिछाया था. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने दी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी के नक्सली 27 जून से दमन विरोधी सप्ताह मना रहे हैं. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से मिली सूचना के आधार पर नक्सलियों के दमन विरोध सप्ताह के मद्देनजर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया. 28 जून को शाम करीब पांच बजे लौटते समय टीम जर्दा पहाड़ पर पहुंची. तब पुलिस ने देखा कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की हत्या की नीयत से रास्ते में सिरीज बम, सिलिंडर बम और केन बम लगा रखे हैं. इसके बाद तत्काल इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ता के सहयोग से विस्फोटक बरामद किया गया. इस तरह विस्फोटक की बरामदगी कर बड़ी घटना को होने से पहले टाल दिया गया.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि विस्फोटक बरामदगी को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. अभियान में शामिल पुलिस बल और सीआरपीएफ की हत्या की नीयत से विस्फोट लगाने वाले नक्सली कौन हैं, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. प्राथमिकी में अभी किसी नक्सली के नाम को शामिल नहीं किया गया है. इलाका नक्सली महाराज प्रमाणिक और अमित मुंडा के कार्यक्षेत्र में पड़ता है. उनकी संलिप्तता के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. एक सिरीज आइडी बम दो-तीन मीटर के एरिया को उड़ा सकता है. जितने विस्फोटक बरामद किये गये हैं, वह एक कंपनी फोर्स को तबाह करने के लिए पर्याप्त है. पुलिस ने विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे को विफल कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी : एसडीपीओ बुंडू केवी रमन, 157 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा विवेक कुमार सिंह, तमाड़ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण, सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता के उप निरीक्षक वेद प्रकाश नागेंद्र, तमाड़ थाना के जमादार शिवमुनी सिंह, विनोद कुमार सिंह और सिपाही सुरेश उरांव, जितेंद्र कुमार और सीआरपीएफ 157 बटालियन विजयगिरी की टीम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement