रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम को निर्देश दिया है कि रांची शहर को विश्वस्तरीय शहर बनायें. ताकि देश में आनेवाला हर पर्यटक रांची जरूर आना चाहे. मुख्यमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक और मोरहाबादी मैदान के लिए डीपीआर तैयार कर जुलाई में टेंडर जारी करने के लिए कहा है.
सौंदर्यीकरण की इन योजनाओं को दो चरणों में पूरा किया जायेगा. एक योजना 15 नवंबर तक तथा दूसरी योजना 26 जनवरी 2018 तक पूरी की जायेगी. सीएम ने कहा कि राजधानी साफ और स्वच्छ दिखनी चाहिए, ताकि बाहर से आनेवाले लोग यहां से अच्छी यादें लेकर जायें. मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान, हिनू और बिरसा चौक पर बड़े-बड़े प्रमोशनल एलइडी वॉल लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही सड़क को भव्य रूप देने को कहा है. उन्होंने मोरहाबादी में मैदान के किनारे लगनेवाली दुकानों को व्यवस्थित रूप से सजाने और आमलोगों के लिए वहां बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने विद्युत आपूर्ति, पेयजल व सुरक्षा को भी ठीक करने का निर्देश दिया है.