रांची : झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने 29 अप्रैल को सिदो-कान्हू मुरमू विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
महासंघ ने 27 अप्रैल को राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, शिक्षा प्रधान सचिव डीके तिवारी व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा के साथ वार्ता के बाद भूख हड़ताल के साथ-साथ एक मई को उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला दहन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है. हालांकि हड़ताल जारी रखा गया है.
महासंघ के महामंत्री शिवजी तिवारी ने कहा है कि हड़ताल समाप्त करने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जायेगा. वार्ता में सलाहकार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इनकी सभी समस्याएं एक-एक कर निश्चित समय सीमा के अंदर निबटायें.
जहां समस्याएं आ रही हैं, उसे दूर करने के लिए संबंधित विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार व वित्त पदाधिकारी के साथ बैठक कर उसे दूर करें. सलाहकार ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा. वार्ता में कर्मचारियों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, महामंत्री शिवजी तिवारी, सुदर्शन पांडेय, मो ओबेदुल्लाह जहीर, अवध किशोर सिंह आदि शामिल थे.