रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूम के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मनोज कुमार रंजन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं राजनगर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार प्रजापति और राजनगर के तत्कालीन अंचल अधिकारी (सीओ) राजीव नीरज को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का आदेश […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूम के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मनोज कुमार रंजन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं राजनगर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार प्रजापति और राजनगर के तत्कालीन अंचल अधिकारी (सीओ) राजीव नीरज को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया है. जमशेदपुर व सरायकेला में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर हुई हत्या से संबंधित मामले में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है.
इस मामले में सरकार की ओर से कोल्हान आयुक्त व चाईबासा के पुलिस उप महानिरीक्षक को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद राजनगर के तत्कालीन बीडीओ व अंचलाधिकारी के साथ-साथ धालभूम के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी की लापरवाही प्रथमदृष्टया प्रमाणित हुई है.
गौरतलब है कि 11 व 12 मई 2017 को जादूगोड़ा में बच्चा चोर के आरोप में दो विक्षिप्त व्यक्तियों की पीट-पीट कर हत्या कर की गयी थी. 18 दिसंबर की सुबह 8.30 से 9.00 बजे के बीच सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र के शोभाडीह गांव में चार लोगों की स्थानीय लोगों ने हत्या कर दी थी. इसी दिन रात में करीब आठ बजे जमशेदपुर के बाघबेड़ा थाना अंतर्गत नागाडीह एवं घाघीडीह गांव में बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.