Advertisement
169 कर्मियों काे समय से पहले दो वेतन वृद्धि
रांची: झारखंड हाइकोर्ट में 169 कर्मचारियों को समय से पहले दो वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है. लाभ पानेवालों में सचिव, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के साथ ही प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक भी शामिल हैं. इनके अलावा 100 चपरासी और चतुर्थ वर्गीय पदों पर कार्यरत दूसरे कर्मचारी भी शामिल हैं. अग्रिम वेतन वृद्धि से संबंधित आदेश […]
रांची: झारखंड हाइकोर्ट में 169 कर्मचारियों को समय से पहले दो वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है. लाभ पानेवालों में सचिव, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के साथ ही प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक भी शामिल हैं. इनके अलावा 100 चपरासी और चतुर्थ वर्गीय पदों पर कार्यरत दूसरे कर्मचारी भी शामिल हैं. अग्रिम वेतन वृद्धि से संबंधित आदेश रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है. इन्हें समय से पहले दो वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए 14 जून को दो आदेश (379,380) जारी किये गये.
पहले आदेश में तीन अधिकारियों को मिला लाभ : आदेश संख्या 380 में तीन अधिकारियों को समय से पहले दो वेतन वृद्धि का लाभ देने का उल्लेख किया गया है. इनमें वरीय सचिव गोपाल झा, सचिव एल आदित्य कुमार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार सह कोर्ट ऑफिसर मिथिलेश कुमार के नाम शामिल हैं. आदेश में कहा गया है कि हाइकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश ने इन कर्मचारियों को दो प्रीमैच्योर इंक्रीमेंट ( समय से पहले वेदन वृद्धि) देने की कृपा की है. वेतन वृद्धि का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसे इन कर्मचारियों को मिलनेवाली अगली वेतन वृद्धि में समायोजित कर लिया जायेगा.
दूसरे आदेश में 166 कर्मचारियों लाभ : रजिस्ट्रार जेनरल के हस्ताक्षर से जारी आदेश संख्या 379 में 166 कर्मचारियों को समय से पहले दो वेतन वृद्धि का लाभ देने का उल्लेख किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि हाइकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश ने इन कर्मचारियों को प्रीमैच्योर इंक्रीमेंट का लाभ देने की कृपा की है. यह लाभ इन कर्मचारियों को एक जुलाई 2017 से मिलेगा. इसे इन्हें मिलनेवाली अगली वेतन वृद्ध में से समायोजित कर लिया जायेगा. दूसरे आदेश से जिन कर्मचारियों को समय से पहले वेतन वृद्ध का लाभ दिया गया है, उनमें प्रशाखा पदाधिकारी, टाइपिस्ट, फैक्स ऑपरेटर, दफ्तरी, बावर्ची और चौकीदार शामिल हैं. इसके अलावा 18 जमादार, 11 स्वीपर, स्टॉफ ड्राइवर, छह माली, 100 चपरासी, दो जेरोक्स ऑपरेटर, तीन वाटर सप्लायर और तीन सहायक शामिल हैं.
इन्हें दो वेतन वृद्धि का लाभ
संख्या पद
01 वरीय सचिव
01 सचिव
01 असिस्टेंट रजिस्ट्रार
सह कोर्ट ऑफिसर
01 प्रशाखा पदाधिकारी
03 सहायक
01 टाइपिस्ट
03 वाटर सप्लायर
02 जेरोक्स ऑपरेटर
11 स्वीपर
18 जमादार
06 फरास
06 माली
100 चपरासी
11 ड्राइवर
01 फैक्स ऑपरेटर
01 बावर्ची
01 दफ्तरी
01 चौकीदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement