10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरा शेड, टूटी फर्श और यात्री परेशान

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 और 5 पर सुविधाएं नहीं रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-4 और 5 पर सुविधाओं को घोर अभाव है. इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर कई ट्रेनों का आवागमन होता है. यदि प्लेटफॉर्म नंबर-2 अौर 5 व्यस्त होते हैं, तो दिल्ली-रांची गरीबरथ व धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें […]

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 और 5 पर सुविधाएं नहीं
रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-4 और 5 पर सुविधाओं को घोर अभाव है. इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर कई ट्रेनों का आवागमन होता है. यदि प्लेटफॉर्म नंबर-2 अौर 5 व्यस्त होते हैं, तो दिल्ली-रांची गरीबरथ व धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी इन्हीं दोनों प्लेटफॉर्मों पर रुकती हैं. यात्रियों की ओर से कई बार इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन आज तक सुविधाएं बहाल करने को लेकर कोई खास पहल नहीं हुई है.
प्लेटफॉर्म नंबर-4 और 5 के आधे हिस्से में ही शेड लगा हुआ है, जिसकी वजह से यात्रियों को गरमी और बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है. वहीं, प्लेटफॉर्म का फर्श टूटा हुआ, जिसमें पैर फंसने की वजह से यात्रियों के गिरने का खतरा बना रहता है. कई यात्री तो गिर भी चुके हैं.
प्लेटफॉर्म पर पानी के लिए कई टेप लगाये गये हैं, ज्यादातर में से पानी नहीं आता है. वहीं प्लेटफॉर्म पर यूरिनल या शौचालय भी नहीं है. मजबूरन यात्री जहां-तहां लघुशंका करते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को होती है. प्लेटफाॅर्म पर खाने-पीने का कोई स्टॉल भी नहीं लगा है. यात्रियों को मजबूरन एक या दो नंबर प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है. कई बार ट्रेन खुलने की स्थिति में यात्री दुविधा में पड़ जाते हैं.
हम यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सदैव तत्पर हैं. जहां तक प्लेटफॉर्म नंबर-4 और 5 का सवाल है, तो इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर पर जो भी कमियों हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
नीरज कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रांची रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें