रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान नरेंद्र मोदी, हेमामालिनी और स्मृति ईरानी संभालेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इसमें देश और राज्य के 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. स्टार प्रचार चुनाव के दौरान राज्य मे घूम घूम कर भाजपा के पक्ष मे प्रचार करेंगे. स्टार प्रचारकों के लिए प्रदेश स्तर पर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.
एक हेलीकॉप्टर रांची भी पहुंच गया है. चुनाव के दौरान चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी झारखंड का दौरा करेंगे. स्टार प्रचारकों का दौरा सोमवार से शुरू हो जायेगा. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू इस क्रम में सोमवार को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जाकर यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा के नामांकन में हिस्सा लेंगे. उधर, मोदी का भी कार्यक्रम तय हो चुका है.
मोदी 27 मार्च और दो अप्रैल को झारखंड में चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची में झारखंड के 20 नेताओं को भी शामिल किया गया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, विधायक रघुवर दास, वरिष्ठ नेता सरयू राय समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.