17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन 90 से अधिक यात्रियों ने लौटाये टिकट

रांची. चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग में कई ट्रेनों का परिचालन बंद होने से रेलवे को राजस्व का नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में इस रूट के यात्रियों ने अपने टिकट लौटा दिये हैं. चाैथे दिन शुक्रवार को रांची स्थित मुख्य आरक्षण काउंटर में 90 से अधिक यात्रियों ने विभिन्न जगहों के लिए अपना टिकट रिफंड कराया. […]

रांची. चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग में कई ट्रेनों का परिचालन बंद होने से रेलवे को राजस्व का नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में इस रूट के यात्रियों ने अपने टिकट लौटा दिये हैं. चाैथे दिन शुक्रवार को रांची स्थित मुख्य आरक्षण काउंटर में 90 से अधिक यात्रियों ने विभिन्न जगहों के लिए अपना टिकट रिफंड कराया. इन 90 टिकट में 188 यात्री सफर करनेवाले थे. रेलवे की अोर से 99 हजार 590 रुपये वाापस किये गये.
मौर्य एक्सप्रेस में बढ़ी भीड़ : हटिया से खुलनेवाली हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में शुक्रवार को भी यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही. इस ट्रेन में नियमित यात्रियों के अलावा धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के काफी संख्या में यात्री सवार थे. इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में काफी बदलाव कर दिया गया है. यह ट्रेन शाम सवा छह बजे के बजाय चार बजे ही धनबाद के लिए खुल जा रही है. इस वजह से ट्रेन के काफी संख्या में यात्री मौर्य एक्सप्रेस से सफर कर रहे हैं. मौर्य एक्सप्रेस शाम साढ़े पांच बजे रांची से खुलती है. उधर, शुक्रवार को रांची से खुलनेवाली धनबाद पैसेंजर, दरभंगा-सिकंदराबाद, हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द थी. वहीं, वनांचल एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिली.
साढ़े सात घंटे देर से आयी जम्मूतवी एक्सप्रेस : जम्मूतवी एक्सप्रेस शुक्रवार को साढ़े सात घंटे विलंब से रांची आयी. आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस 4:20 घंटे, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1:05 घंटे विलंब से रांची पहुंची.
कल पुरुलिया तक ही जायेगी हटिया-खड़गपुर
आद्रा डिविजन में रविवार 18 जून दोपहर एक से शाम पांच बजे तक पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण रांची से खुलनेवाली हटिया-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन पुरुलिया तक ही जायेगी अौर वापसी में खड़गपुर-हटिया पैसेंजर आद्रा से ही हटिया के लिए वापस हो जायेगी. इसी तरह रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर दिन के 12.30 की जगह 2.30 बजे खुलेगी. इसके अलावा हटिया-टाटा पैसेंजर परिवर्तित मार्ग से जायेगी व आयेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें