– 700 रुपये से 25000 रुपये तक के होंगे टिकट
– पांच मई के बाद काउंटर से बिकेंगे टिकट
– एक बार में अधिकतम छह टिकट बुक किये जा सकेंगे
– दोनों मैचों के टिकट खरीदने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी
रांची : रांची में 12 व 15 मई को होनेवाले आइपीएल मैचों के टिकटों की बिक्री सोमवार 29 अप्रैल से शुरू होगी. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के फ्रेंचाइजी ने टिकटों की कीमत जारी कर दिये हैं.
सबसे कम मूल्यवाले टिकट 700 रुपये के होंगे, जबकि सबसे अधिक 25 हजार रुपये मूल्य के टिकट होंगे. जेएससीए स्टेडियम के ईस्ट और वेस्ट में बने हिल एरिया के टिकट 2500 रुपये मूल्य के होंगे.

फ्रेंचाइजी ने ऑनलाइन के अलावा काउंटर से भी टिकटों की बिक्री की योजना बनायी है. 50 फीसदी टिकट ऑनलाइन बेचे जायेंगे, जबकि शेष 50 फीसदी की बिक्री काउंटर से की जायेगी. काउंटर से टिकट पांच मई के बाद खरीदे जा सकेंगे. इससे पहले टिकट सिर्फ ऑनलाइन बुक किये जा सकते हैं.
दोनों मैचों के लिए टिकट बुक करानेवालों को 10 फीसदी की छूट दी जायेगी. ऑनलाइन टिकट ‘‘1.kkr.in या ticketgenie.in से खरीदे जा सकते हैं. एक बार में अधिकतम छह टिकट बुक किये जा सकेंगे. जेएससीए के सदस्य अधिकतम पांच टिकट खरीद सकेंगे. इसके अलावा उन्हें एक-एक कंप्लीमेंटरी पास दिये जायेंगे.
जिला क्रिकेट संघों को 100-100 टिकट दिये जायेंगे, जबकि जेएससीए से संबद्ध स्कूल और क्लब 25-25 टिकट खरीद सकेंगे. टिकटों की बल्कि (थोक) बुकिंग भी कराने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. एचइसी स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में 12 मई को केकेआर की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से व 15 मई को पुणो वॉरियर्स से होगी. दोनों मैच शाम चार बजे से खेले जायेंगे.