रांची : असाइनमेंट समय पर पूरा नहीं कर पाने के कारण आठवीं के छात्र उत्कृष्ट कुमार जायसवाल (13 वर्ष) ने मंगलवार देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह संत थॉमस स्कूल का छात्र था और रांची के हरिहर सिंह रोड स्थित विजन होम अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 301) में परिवार के साथ रहता था. पिता रंजीत कुमार जायसवाल व मां अनीता जायसवाल के अनुसार, गरमी की छुट्टी में उसे स्कूल से असाइनमेंट मिला था, जिसे वह पूरा नहीं कर पाया था. इस कारण वह मानसिक रूप से दबाव में था.
किया गया अंतिम संस्कार : जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात उसने पंखे में स्कूल ड्रेस की टाइ को फंदा बना कर फांसी लगा ली. रात दो बजे मां अनीता जायसवाल जब बाथरूम जाने के लिए उठी, तो देखा कि उत्कृष्ट के कमरे की बत्ती जल रही थी. उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो पाया कि उत्कृष्ट फंदे से झूल रहा था़ उन्होंने पति रंजीत जायसवाल, बड़े पुत्र उत्कर्ष को जगाया. इसके बाद उसे मुंह से मुंह लगा कर सांस देने की कोशिश की, सीने को पंप भी किया. उन्हें जब लगा कि सांस चलने लगी है, तो आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. हरमू मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े भाई उत्कर्ष ने मुखाग्नि दी. जानकारी मिलने पर उसके स्कूल के शिक्षक भी घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
दो भाइयों में छोटा था : मां अनीता जायसवाल ने बताया कि उत्कृष्ट दो भाइयों में छोटा था़ बड़े बेटे उत्कर्ष ने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा संत थॉमस स्कूल से पास की थी. वे लोग मूल रूप से पिठोरिया के सोसो के रहनेवाले हैं. अपर बाजार में परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं. उनके पति की अपर बाजार में ही प्रिंटिंग प्रेस है. उन्होंने वर्ष 2012 में विजन होम में फ्लैट खरीदा था.
आज बंद रहेगासंत थॉमस स्कूल
संत थॉमस स्कूल, धुर्वा में वृहस्पतिवार को अवकाश की घोषणा की गयी है. छात्र उत्कृष्ट की असामयिक माैत के बाद विद्यालय में छुट्टी की घाेषणा हुई. विद्यालय की तरफ से सभी अभिभावकों को इसकी सूचना भी दे दी गयी है.
अनुशासित छात्र था उत्कृष्ट : प्राचार्य
उत्कृष्ट जायसवाल की माैत पर स्कूल प्रबंधन पूरी तरह मर्माहत है. स्कूल प्रबंधन के सदस्य और विद्यालय के प्राचार्य फादर शिबू अब्राहम ने बुधवार को उत्कृष्ट के आवास जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की. फादर शिबू ने कहा कि उत्कृष्ट एक अनुशासित छात्र था और उसके भाई ने इसी वर्ष 86 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा. उत्कृष्ट का नहीं रहना स्कूल और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उत्कृष्ट के पिता ने ही सुबह में फोन कर सूचना दी थी.इसके बाद विद्यालय के कार्यालय के सभी सदस्य, प्रबंधन समिति के सदस्य समेत दाह संस्कार स्थल और आवास गये.