7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से प्रोजेक्ट पूरा करें : सलाहकार

रांची: सीसीएल की लंबित परियोजनाओं पर राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने सोमवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. सलाहकार ने कहा कि टंडवा-खलारी, टंडवा-बालूमाथ, चंद्रपुरा-भंडारीडीह, फुसरो आदि सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाये. सड़क का जो भाग राज्य सरकार को बनाना है, उसे तेजी से बनाये. उन्होंने कहा […]

रांची: सीसीएल की लंबित परियोजनाओं पर राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने सोमवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. सलाहकार ने कहा कि टंडवा-खलारी, टंडवा-बालूमाथ, चंद्रपुरा-भंडारीडीह, फुसरो आदि सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाये. सड़क का जो भाग राज्य सरकार को बनाना है, उसे तेजी से बनाये. उन्होंने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों का निर्माण सीसीएल प्राथमिकता से कराये.

टंडवा-राय -खलारी में दामोदर नदी पर बननेवाली उच्च स्तरीय पुल के लिए वर्षा के पूर्व वैकल्पिक रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : काम में तेजी आये, इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्द पूरा करें. उन्होंने पिपरवार रेलवे प्रोजेक्ट में फॉरेस्ट क्लीयरेंस संबंधी समस्याओं का समाधान वन विभाग द्वारा शीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होंने चतरा, लातेहार व रांची के डीसी व एसपी को सहयोग देने का निर्देश दिया.

जीएम लैंड को रैयती घोषित कर खरीदी गयी जमीन
बैठक में मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि गैर मजरूआ भूमि को रैयती घोषित कर खरीद-बिक्री की गयी है. जो गैर-कानूनी है. उन्होंने इस मामले में लिप्त कर्मचारियों व पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में प्रधान सचिव पथ राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव भूमि एवं राजस्व जेबी तुबिद, खान सचिव सुनील बर्णवाल, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें