7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को बिहार के चश्मे से देख रहे नीतीश : गिलुवा

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार के खिलाफ दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री को सीएनटी-एसपीटी के संशोधन की सही जानकारी ले कर झारखंड आना चाहिए. वे झारखंड को […]

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार के खिलाफ दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री को सीएनटी-एसपीटी के संशोधन की सही जानकारी ले कर झारखंड आना चाहिए. वे झारखंड को बिहार के चश्मे से देख रहे हैं. इसलिए झारखंड में विकास नहीं दिख रहा है.
झारखंड की जनता ने जदयू-राजद को खारिज कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री को मालूम होना चाहिए कि इसके पूर्व सीएनटी-एसपीटी की धाराओं में संशोधन कांग्रेस और यूपीए के शासन में हुआ है. लालू प्रसाद के जमाने में भी संशोधन उनके नेताओं ने कराया था और आज विरोध की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सरकार ने उद्योग धंधे के लिए भूमि आवंटित करने के लिए कोई संशोधन नहीं किया है. मालिकाना हक से भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. कानून का सरलीकरण किया गया है, जो आदिवासी-मूलवासी के हित में है.
हिंसा का वातावरण बनाना चाहता है विपक्ष: समीर
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि राज्य में सभी विपक्षी पार्टियां हिंसा और अराजकता का वातावरण बनाना चाहती हैं. भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के दिन कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में राजधानी की सड़कों पर उत्पात मचाया गया. श्री उरांव सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने सरायकेला-खरसांवा में भी शहीदों की बेदी काे अपमानित किया. जमशेदपुर से लेकर बड़गाईं सभी जगहों पर तनाव और हिंसा फैलाने में कांग्रेस नेताओं का नाम आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नौ जून को राजधानी में भीड़ का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के सिमडेगा जिला के महामंत्री दीपक तिर्की कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें