रांची. हजारीबाग जिले के नया सिंहरावा निवासी महिला वैजंती देवी ने छह जून की शाम निजी नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद सात जून की सुबह उसका देहांत हो गया. सूचना के मुताबिक इस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, चौपारण से रेफर किया गया था. आरोप है कि सहिया गायत्री देवी व अन्य लोगों ने उसे चौपारण के एक निजी अस्पताल पहुंचा दिया, जहां एक अर्द्ध प्रशिक्षित चिकित्सक ने उसका अॉपरेशन किया.
बच्चा तो सुरक्षित रहा, पर अगले दिन महिला की मौत हो गया. प्रखंड के टिटही स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम ने रजिस्टर में यह दर्शाया है कि वैजंती देवी ने उसके स्वास्थ्य उप केंद्र में छह जून की सुबह 8.30 बजे एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसका वजन 3.5 किलो है. यही नहीं जच्चा-बच्चा को दोपहर 3.30 बजे छोड़ देने का भी उसमें जिक्र है. इधर, देहांत के बाद वैजंती देवी का दाह संस्कार भी कर दिया गया है.
Advertisement
एक महिला ने दो दिन में जने दो बच्चे!
रांची. हजारीबाग जिले के नया सिंहरावा निवासी महिला वैजंती देवी ने छह जून की शाम निजी नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद सात जून की सुबह उसका देहांत हो गया. सूचना के मुताबिक इस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, चौपारण से रेफर किया गया था. आरोप है […]
वैजंती देवी को सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया था. पर वह ममता वाहन को छोड़ किसी दूसरी गाड़ी से प्राइवेट नर्सिंग होम गयी थी. मामले की भी जांच की जायेगी.
विजय शंकर दास, सिविल सर्जन हजारीबाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement