Advertisement
झारखंड में रेलवे के निवेश में 465% की वृद्धि
रांची : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा. इसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कर दिया है. हालांकि रेलवे की सुविधाओं में सुधार को लेकर निजी निवेश बढ़ाया गया है. पिछले तीन साल में रेलवे का निवेश 45 हजार करोड़ से बढ़ कर 1.25 लाख […]
रांची : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा. इसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कर दिया है. हालांकि रेलवे की सुविधाओं में सुधार को लेकर निजी निवेश बढ़ाया गया है. पिछले तीन साल में रेलवे का निवेश 45 हजार करोड़ से बढ़ कर 1.25 लाख करोड़ हो गया है. रांची स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की दिशा में पहल शुरू की गयी है. झारखंड में 2009 से 2013 के बीच रेलवे पर 500 करोड़ का निवेश हुआ था. पिछले तीन साल में यह बढ़ कर 2523 करोड़ रुपये हो गया है.
इस प्रकार यहां रेलवे के निवेश में 465 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 120 से ज्यादा स्टेशनों पर वाईफाई की व्यवस्था की गयी है.रांची डिवीजन में 500 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. 400 स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है. श्री सिन्हा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मंत्री श्री सिन्हा भाजपा की ओर से आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रांची पहुंचे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां बतायीं. कहा कि भारतीय राजनीति की शब्दावली को पीएम नरेंद्र मोदी ने बदल दिया है. देश में कार्य संस्कृति में बदलाव आया है. भ्रष्टाचार का बोलबाला खत्म हो चुका है.
प्रदेश पदाधिकारियों से मिले : श्री सिन्हा ने प्रेसवार्ता के बाद प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उपाध्यक्ष प्रिया सिंह, ऊषा पांडेय, आदित्य साहू, समीर उरांव, महामंत्री दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर आदि मौजूद थे.
मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, संजय जायसवाल, चंद्र प्रकाश, अमर नाथ चौधरी आदि मौजूद थे. इस दौरान ऊषा पांडेय ने चुटिया में रेल ओवर ब्रिज की स्वीकृति के लिए राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
श्री सिन्हा ने कहा कि एक तरफ दुनिया की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारत में तेज गति से अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. अगले वर्ष जीडीपी की दर 7.7 तक बढ़ने का अनुमान है, जिसे विश्व बैंक ने भी माना है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार, भारत का स्थान तीन वर्षों में 72 से 39वें स्थान पर आ गया, जबकि महंगाई थोक सूचकांक 5.29 प्रतिशत और खुदरा महंगाई 2.90 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. महंगाई दर में भी गिरावट आयी है. सरकार ने एक देश एक टैक्स के सपने को साकार किया है. जीएसटी को जुलाई माह से लागू करने की तैयारी चल रही है.
रांची. राज्य के चार शहरों में स्मार्ट फोन पर हस्ताक्षर के जरिये निबंधित डाक सामग्री का वितरण शुरू हो गया. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को रांची के बीएनआर होटल में पोस्टमैन मोबाइल एप की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि रांची, धनबाद, जमशेदपुर और हजारीबाग के 620 डाकिया इस सेवा का उपयोग करेंगे. इसमें स्मार्ट फोन पर सामग्री पानेवाले उपभोक्ता को अपना हस्ताक्षर करना होगा, जो सीधे डाक विभाग के पोर्टल में जाकर डाक सामग्री की डिलिवरी होने की पुष्टि करेगा. केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि पेपरलेस कार्य प्रणाली को बढ़ावा दिये जाने के क्रम में पोस्टमैन मोबाइल एप शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली काफी कारगर और सटीक है. इससे निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट, सीओडी पार्सल की डिलिवरी कागजों पर नहीं की जायेगी. इस अवसर पर डाक महाध्यक्ष शालिनी कुजूर, वरीय डाक अधीक्षक केडी सिंह आदि थे.
1100 दिन में 1200 कानून समाप्त किये गये : मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1100 दिनों के कार्यकाल में 1200 गैर जरूरी कानून को समाप्त कर दिया है. रक्षा से संबंधित 141 नये प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.होम लोन पहले के मुकाबले 10-12 प्रतिशत से घट कर आठ-10 प्रतिशत पर पहुंच गया है. गरीबों को चार प्रतिशत की दर पर ही आवास लोन उपलब्ध है. सरकार ने 2021 तक सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से टोरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने का आग्रह किया. श्री शाहदेव ने बताया कि टोरी खंड में ट्रेनों के आवागमन बढ़ने के कारण यह क्राॅसिंग अक्सर बंद रहता है. चतरा, पांकी व गया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में इस क्राॅसिंग के बंद रहने के कारण अक्सर जाम लग जाता है. इससे लोगों को दिक्कत होती है. रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र इस ब्रिज को बनाने के लिए उचित कदम उठाया जायेगा.
पीएम मोदी ने राजनीति के शब्दकोश से भ्रष्टाचार का नामों निशान मिटाया : मनोज
गुमला. भाजपा जिला कमेटी की बैठक रविवार को नगर भवन में हुई़ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शामिल हुए. इस मौके पर श्री सिन्हा ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि खुशहाल परिवार, देश की तरक्की, ईमानदारी व भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश में मोदी सरकार जानी जायेगी. पीएम मोदी ने राजनीति के शब्दकोश से भ्रष्टाचार का नामों निशान मिटा कर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. तीन वर्ष के कार्यकाल में मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को दो नंबर पायदान पर लाकर खड़ा किया है. वर्ष 2018 तक भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत अर्थव्यवस्था होगी.
मंत्री ने कहा कि गुमला जिले में रेल लाइन की मांग को लेकर वह झूठी घोषणा नहीं करेंगे. प्रक्रिया के आधार पर जिले को रेल लाइन से जोड़ा जायेगा. आने वाले रेल बजट में रेल सर्वे के लिए उन्होंने स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर विधायक शिवशंकर उरांव, पद्मश्री अशोक भगत, पूर्व विधायक समीर उरांव, विनय कुमार लाल, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement