38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी कार्य में बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही : बीइइओ

किसी भी कार्य में बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही : बीइइओ

प्रतिनिधि, चितरपुर चितरपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की गुरु गोष्ठी हुई. इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी शामिल थे. गोष्ठी में विभागीय महत्वपूर्ण कार्यों का समय पर निष्पादन एवं विद्यालय के सफल संचालन का आदेश दिया गया. इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों एवं विद्यालय के वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोजेक्ट इंपैक्ट का शत -प्रतिशत संचालन एवं क्रियान्वयन का आदेश दिया गया. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गोष्ठी में लोकसभा चुनाव को लेकर विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों में न्यूनतम आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. इसमें भवन, उपस्कर, पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशा अल्लाह, आदित्य कुमार, तौसिफुल हक, जितेंद्र ज्योति, सरफराज आलम, वेद प्रकाश, संतोष चौधरी, अखिलेश्चर करमाली, सुनील प्रसाद, चंद्रदेव साव, ललिता कुमारी, उमा कुमारी, अनुराधा केसरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें