19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व व चुनाव में अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक बोकारो प्रक्षेत्र के माइकल राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग सुनील भास्कर पहुंचे. इस दौरान आइजी व डीआइजी ने एसपी डॉ बिमल कुमार से लोकसभा चुनाव, रामनवमी, ईद व सरहुल की तैयारी पर चर्चा की. बाद में जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर पर्व व चुनाव में तैयारी की समीक्षा की. आइजी माइकल राज एस ने सरकार के आदेश के तहत नीतियों को लागू करने काे कहा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पर्व व चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. आइजी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व धार्मिक विद्वेष फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. बैठक में एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व चुनाव कार्य में लगे पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इससे पूर्व, आइजी व डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें