10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल को प्रशासन ने समाप्त कराया

सिक्का नहीं लेने के विरोध में चल रही थी संघ की हड़ताल बैंकर्स की बैठक में बैंकों को प्रतिदिन एक हजार सिक्का लेने का निर्णय रामगढ़ : खुदरा व्यापारी संघ के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गयी. संघ के जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंह ने भुख हड़ताल की शुरुआत की थी. शनिवार […]

सिक्का नहीं लेने के विरोध में चल रही थी संघ की हड़ताल

बैंकर्स की बैठक में बैंकों को प्रतिदिन एक हजार सिक्का लेने का निर्णय
रामगढ़ : खुदरा व्यापारी संघ के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गयी. संघ के जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंह ने भुख हड़ताल की शुरुआत की थी. शनिवार को सीओ सह बीडीओ राजेश कुमार, एलडीएम संजीव कुमार, चेंबर अध्यक्ष अनूप कुमार बाबू साहेब ने संघ के जिलाध्यक्ष जय कुमार सिंह को जूस पिला कर हड़ताल समाप्त करायी. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एलडीएम कार्यालय में शनिवार को जिला के तमाम बैंकर्स के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया कि सभी बैंक 1000 हजार पीस सिक्का प्रतिदिन लेंगे.
आरबीआइ को सिक्का से संबंधित मार्गदर्शन मांगने का भी निर्णय लिया गया है. संघ के जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंह ने खुदरा व्यापारी संघ को इस हड़ताल में सहयोग के लिए बीडीओ राजेश कुमार, एलडीएम संजीव कुमार, चेंबर अध्यक्ष अनूप कुमार, भाजपा नेता धनंजय पुटूश के प्रति आभार जताया है.
मौके पर चेंबर के संजीव चड्डा, विष्णु पोद्दार, संघ के जिला सचिव विनोद जायसवाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्णवाल, विकास साव, ओम नारायण, सुनील अग्रवाल, मुन्ना महतो, चंदेश्वर प्रसाद, फारूक, तौकिर, राजेश अग्रवाल, संतोष जायसवाल, शंकर जायसवाल, संतोष मौजूद थे. गाैरतलब हो कि बैंक आैर व्यापारियों द्वारा खुदरा सिक्का नहीं लेने के विरोध में खुदरा व्यापारी संघ ने सुभाष चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुक्रवार से शुरू की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें