आरोपी सीसीएल कर्मी अवधेश नोनिया का पुत्र चंदन चौहान
केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत झारखंड पंद्रह नंबर स्थित कॉलोनी में खड़ी एक बोलेरो की चोरी कर रहे युवक की पिटाई लोगों ने कर दी. मामला गुरुवार के अहले सुबह का है. आरोपी सीसीएल कर्मी अवधेश नोनिया का पुत्र चंदन चौहान है. स्थानीय लोगों ने युवक को भुक्तभोगी के हवाले कर दिया. भुक्तभोगी उसे अपने घर ले आया और एक घंटा तक बंधक बना कर रखा.
हालांकि आरोपी युवक के परिजन उसे जबरन छुड़ा कर ले गये. गाड़ी भगा कर ले जानें के दौरान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी पुलिस घाटो ओपी पुलिस को दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक विकास कुमा ने अपनी बोलेरो जेएच 12 एच 8963 को रात में अपने घर के पास खड़ा किया था.
गाड़ी की चाबी घर में अलमीरा के पास रख दिया था. अहले सुबह युवक विकास कुमार के घर पहुंचा और चाबी चुरा ली. वह बोलेरो स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा. इस बीच विकास की मां ने उसे ऐसा करते देख विरोध किया और सड़क पर खड़ी हो गयी. युवक ने महिला को कुचलने की भी कोशिश की लेकिन महिला बाल बाल बच गयी. इसके बाद वह तेज रफतार से बोलेरो को लेकर चोपड़ा मोड़ की ओर भागा. लेकिन केदला प्रोजेक्ट के स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. सूत्रों का कहना है कि युवक इस तरह के घटना का कई बार अंजाम दे चुका है.