19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबोध बच्चों को है मां के लौटने का इंतजार, कहा ..पापा गंदे हैं

अवधेश ने घर में ही पी थी शराब िगद्दी. घटना की रात बबीता ने घर में रोटी व आलू की सब्जी बनायी थी. दो छोटे बच्चों के लिए वह किसी तरह दूध खरीद कर लायी थी. अवधेश ने घर में ही शराब पिया था. बबीता की दूसरी लड़की ने बताया कि उस रात उसने एक […]

अवधेश ने घर में ही पी थी शराब
िगद्दी. घटना की रात बबीता ने घर में रोटी व आलू की सब्जी बनायी थी. दो छोटे बच्चों के लिए वह किसी तरह दूध खरीद कर लायी थी. अवधेश ने घर में ही शराब पिया था. बबीता की दूसरी लड़की ने बताया कि उस रात उसने एक ही खाया था. घर के सभी लोगों के खाना खा लेने के बाद उसके पिता नशे में मां से लड़ाई करने लगे थे.
पिटाई के बाद दो बच्चियों ने छोड़ा था घर
अवधेश पत्नी से झगड़ा करने के बाद अपने तीन छोटे बच्चों को कुछ दिन पहले चमंडी, जहानाबाद ले गया था. जहानाबाद में अवधेश ने अपनी दो छोटी बच्चियों की पिटाई भी की थी. मारपीट के डर से दोनों बच्चियां किताब लेकर घर से निकल गयीं. वह जहानाबाद के किसी क्षेत्र में भटक गयी. वहां पर उन दोनों को अल्पावास अनाथ आश्रम में रखा गया. इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गयी. सूचना पाकर बबीता वहां पहुंची. अवधेश को भी वहां बुलाया गया. अवधेश ने गलती स्वीकार की. इसके बाद अवधेश व बच्चों के साथ बबीता छह मई को जहानाबाद से रैलीगढ़ा एमपीआई आ गयी थी.
अवधेश की दूसरी पत्नी थी बबीता
अवधेश बबिता की दूसरी पत्नी थी. अवधेश ने 25 वर्ष पहले जहानाबाद बालोचक की इंदू देवी से पहली शादी की थी. अवधेश को उससे कोई संतान नहीं हो रहा था. इसके बाद अवधेश ने बबीता से लगभग 20 वर्ष पहले शादी की थी. बबीता की तीन लड़कियां व एक लड़का है. बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है, जबकि छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं. बबीता से शादी होने के बाद अवधेश को पहली पत्नी से भी दो संतान हुए है.
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी
अवधेश कुछ महीनों से काम पर नहीं जा रहा था. इस वजह से घर की आर्थिक स्थिति खराब थी. पिछले कुछ दिनों से बबीता रामगढ़ में जाकर दिहाड़ी मजदूरी करती थी. अवधेश को यह ठीक नहीं लगता था. इसके लिए अवधेश उस पर तंज कसता था.
सीआइडी सीरियल देखने का था शौकीन
अवधेश टीवी पर सिर्फ सीआइडी नाटक ही देखता है. उसकी दूसरी बेटी ने बताया कि टीवी पर कुछ भी देखते थे, तो पापा हमलोगों को हटा देते थे. इसके बाद वे सीआइडी सीरियल देखते थे. परिजनों का कहना है कि अवधेश ने सीरियल देख कर ही बबिता की हत्या की मंशा बनायी होगी. अवधेश के इस कारनामे से बबिता के परिजनों में काफी नाराजगी है. बच्चे भी कहते है कि पापा ठीक नहीं है. वे गंदे है.
मां की मौत से बच्चे नहीं है वाकिफ
बबीता अब बच्चों के बीच आने वाली नहीं है. बच्चों के सिर से मां का साया उठ चुका है, लेकिन इसका एहसास बच्चों को नहीं है. तीनों बच्चे अबोध है. बच्चों से पूछने पर कहते है कि मां थाना गयी है.
जल्द ही लौटेगी. तीनों बच्चों का लगाव मां से है. बच्चों को लग रहा है झगड़े के कारण मां को चोट लगी है. झगड़े की वजह से पुलिस मां को थाने ले गयी है. बच्चों में मां की लौटने की आस है. इस उम्मीद से वे अपने घर में शांति से खेल रहे है. बच्चे मॉ की मौत की सच्चाई से वाकिफ नहीं है. यह जानकारी उन्हें धीरे-धीरे मिलेगी. पर जाहिर है बबीता की हत्या से तीनों बच्चों के भविष्य संकट में पड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें