परियोजना का कार्य ठप करने की चेतावनी
कुजू : तोपा रेस्ट हाउस में सोमवार को मुंशी विस्थापित संचालन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता द्वारिका गंझू ने की. संचालन मो यासीन ने किया. मुंशियों ने कहा कि तोपा सेल के बंद होने के कारण हमलोगों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
अगर सेल चालू नहीं हुआ, तो मुंशी विस्थापित परियोजना का कार्य ठप कर देंगे. मौके पर मो इसलाम, रामनाथ महतो, मंगू मांझी, निर्मल करमाली, ज्ञानी महतो, पी गंझू, आनंद, उमेश कुमार दास, महेश रविदास, ललित राम, नरेश करमाली, जगदीश प्रसाद, तालेश्वर मांझी, तालो मांझी, हीरालाल मांझी, मौसीम रजा, तौफिक रजा, हरिशंकर प्रसाद साहू, चंदर करमाली, तीर्थनाथ रविदास, सुनील रंजन, दिनेश साव, मिन्हाज अंसारी, लालदेव गंझू, जगदीशचंद्र पटेल, शिव कुमार दास, विष्णु मरांडी, सुरेश रविदास मौजूद थे.