Advertisement
मध्याह्न भोजन में बच्चों को परोसा गया नमक भात
बच्चों को नहीं दिया गया अंडा, अभिभावकों ने किया हंगामा सचिव विसुनदेव महतो के वेतन निकासी पर रोक का निर्देश गोला : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुसूमडीह में सोमवार को मध्याह्न भोजन में अंडा की जगह पर नमक भात परोसा गया. इसके बाद बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाने से इनकार कर दिया. इसकी […]
बच्चों को नहीं दिया गया अंडा, अभिभावकों ने किया हंगामा
सचिव विसुनदेव महतो के वेतन निकासी पर रोक का निर्देश
गोला : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुसूमडीह में सोमवार को मध्याह्न भोजन में अंडा की जगह पर नमक भात परोसा गया. इसके बाद बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाने से इनकार कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. अभिभावकों ने इसकी सूचना बीइइओ को भी दी. बीइइओ अविलंब जांच कमेटी गठित कर विद्यायल का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों ने विद्यालय के सचिव विसुनदेव महतो पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अविलंब सचिव पद से हटाने की मांग की. इस बाबत बैठक कर पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति गठित करने व सचिव को हटाने का निर्णय पारित किया गया. मौके पर बीआरसी अजय निरज, अमर खत्री, संतोष कुमार, सुबोध बख्शी, विपुल कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज महतो, उप मुखिया सह भाजपा नेता विजय ओझा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, संयोजिका अनीता देवी आदि मौजूद थे.
सचिव के वेतन पर लगी रोक : नमक भात देने के मामले को लेकर बीइइओ राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विसुनदेव महतो के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इनके स्थान पर दूसरे शिक्षक को सचिव का प्रभार देने की बात कही.
प्रशिक्षण में था, नहीं हुई राशि की निकासी : विसुनदेव : वहीं सचिव विसुनदेव महतो का कहना है कि वह छह अप्रैल से चल रहे पांच दिवसीय समावेशी प्रशिक्षण मेंशामिल थे. इसलिए मध्याह्न भोजन की राशि की निकासी नहीं हो पायी. इस वजह से सोमवार को अंडा नहीं खरीदा जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement