छह नामजद सहित 50 अज्ञात पर मामला दर्ज
गोला : गोला के सोंटय स्थित भैरवा जलाशय में मछली पकड़ने गये मछुआरों को स्थानीय ग्रामीणों ने पिटाई की. बताया जाता है कि मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. पिटाई से कई लोगों के शरीर पर दाग हो गये हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया गया. मारपीट मामले में मछुआरों की शिकायत पर गोला थाना में छह नामजद एवं लगभग 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बरियातू निवासी अभय चौधरी ने बताया कि वे लोग शनिवार की रात भैरवा जलाशय में मछली पकड़ने के लिए गये थे.
इसी बीच सोंटय गांव के दिगंबर महतो, रामनाथ महतो, बीरू महतो, शिवचरण महतो, मंटू महतो, सुखदेव महतो, गोमो महतो के साथ लगभग 40-50 लोग आये और गाली देते हुए हमलोगों के साथ मारपीट की. इसमें श्रवण चौधरी, मिथुन चौधरी, सुधीर चौधरी, अभय चौधरी, दिलीप चौधरी, सोहित चौधरी, पिंटू चौधरी व सचिन चौधरी घायल हो गये. पंकज चौधरी बचने के लिए भागा, तो वह गड्ढे में गिर गया. रोहित चौधरी एवं जितेंद्र चौधरी जलाशय के गहरे पानी में छलांग लगा कर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों ने तीन मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उधर, दूसरे पक्ष ने भी थाना में लिखित शिकायत दी है.
इसमें सुधीर, अभय, विजय केंवट, पवन केंवट, मंटू केंवट, पृथ्वी केंवट, एतवा केवट, रोहित केंवट सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
क्या है मामला : रात में मछुआरों का दल भैरवा जलाशय पहुंचा था. इस बीच जाल चोरी करने के आरोप में गांव के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गयी. इसके बाद उस व्यक्ति ने गांव में जा कर इसकी सूचना दी. इसके बाद गांववाले आैर मछुआरों के बीच मारपीट हुई.