19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा व भक्ति के सागर में डूबा कोयलांचल

अग्नि प्रवेश के साथ शुरू हुई मंडप परिक्रमा, मंत्रोचारण से गुंजायमान हुआ क्षेत्र भुरकुंडा : रिवर साइड काली मंदिर परिसर में चल रहे श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को यज्ञशाला में अग्नि प्रवेश कराया गया. इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा. अग्नि प्रवेश के साथ ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी […]

अग्नि प्रवेश के साथ शुरू हुई मंडप परिक्रमा, मंत्रोचारण से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
भुरकुंडा : रिवर साइड काली मंदिर परिसर में चल रहे श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को यज्ञशाला में अग्नि प्रवेश कराया गया. इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा. अग्नि प्रवेश के साथ ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी शुरू हो गयी. इससे यहां का माहौल भक्तिमय हो गया है.
इससे पूर्व सोमवार रात को हुए प्रवचन में जहां सैकड़ों लोग शांतचित होकर संदेश को आत्मसात करते दिखे. वहीं, देर रात शुरू हुए जागरण के भक्ति गीतों पर श्रोता झूमते रहे. जागरण में पटना के राहुल सिंह भोजपुरिया, श्वेता सिंह व टाटा की मिली मुखर्जी ने शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये…, तुने मुझे बुलाया शेरावालिये…, तेरे दरबार में मइया खुशी मिलती है… आदि गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भक्ति के सागर में गोता लगवाया. बनारस के यज्ञाचार्य डॉ अजय हरि जी शुक्ल के नेतृत्व में डॉ सुरेश त्रिपाठी, संतेश्वर मिश्र, परमानंद तिवारी, पी झा, प्रदीप तिवारी, दुर्गादत्त मिश्रा यज्ञ के अनुष्ठान को संचालित कर रहे हैं. रात में धनबाद की वीणा मिश्रा ने अपने प्रवचन का अमृतपान कराया. यज्ञ का समापन पांच मार्च को भंडारे के साथ होगा.
यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुधीर सिन्हा, उपाध्यक्ष भोला जी, विजय राम, सचिव अरुण कुमार, सह सचिव संजय रवि, कोषाध्यक्ष प्रेमकुमार सिंह, मनीष दास, उप कोषाध्यक्ष रविश कुमार दास, संगठन मंत्री मन्नू दास, जगदीश, विनोद सोनी, रवि आदि सक्रिय हैं.
भगवा पताके से पटा क्षेत्र : यज्ञ को लेकर रिवर साइड सहित आसपास का कोयलांचल क्षेत्र भगवा पताकों से पाट दिया गया है. पटेल नगर सयाल मोड़ से यज्ञ स्थल होते हुए दोमुहानी व गिद्दी दामोदर तक हजारों की संख्या में पताके लहरा रहे हैं. यह नजारा पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहा है. इसके अलावा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मेला भी लगा है. इसमें बच्चे-बड़े झूले का भी आनंद ले रहे हैं. कुल मिला कर पूरा माहौल भक्ति रस से सराबोर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें