जामा : स्थानीय सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 24 करोड़ रुपये की लागत से विजयपुर से लकड़जोरिया तक बनने वाली सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया. उक्त पथ की लंबाई 10 किलोमीटर है.
यह सड़क पथ निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जायेगा. सड़क की चौड़ाई सात मीटर की होगी तथा पांच मीटर फ्लैंक दिया जायेगा. शिलान्यास के दौरान झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला सचिव शिवकुमार बास्की, कालेश्वर सोरेन, सुरेंद्र यादव, अजय मंडल, सत्तार खां, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार, सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत प्रसाद, विजय कुमार, जामा के बीडीओ रामा रविदास, बीएओ मनमोहन झा आदि उपस्थित थे.