10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका में नोंक-झोंक

जिला कल्याण पदाधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण डीसी को साैंपी जायेगी रिपोर्ट गोला : गोला स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिक मध्य विद्यालय का निरीक्षण शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा ने किया. उन्होंने विद्यालय में पिछले दिन मुखिया व प्रधानाध्यापिका के बीच मारपीट मामले को लेकर शिक्षक आैर छात्राओं से पूछताछ […]

जिला कल्याण पदाधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण

डीसी को साैंपी जायेगी रिपोर्ट
गोला : गोला स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिक मध्य विद्यालय का निरीक्षण शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा ने किया. उन्होंने विद्यालय में पिछले दिन मुखिया व प्रधानाध्यापिका के बीच मारपीट मामले को लेकर शिक्षक आैर छात्राओं से पूछताछ की. उन्होंने सभी से लिखित बयान भी लिया. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट डीसी व विभाग के वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. उन्होंने हॉस्टल सुरक्षा पर कहा कि यहां नाइट गार्ड रखना है, लेकिन सरकार द्वारा अबतक यहां गार्ड नहीं रखा गया है. उन्होंने विद्यालय की चहारदीवारी को ऊंचा करने को लेकर विभाग को आवेदन दिया जायेगा. उधर, हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गयी. उन्होंने इसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को देने की बात कही.
प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका आपस में उलझ गयी : घटना का लेकर पूछताछ करने पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष प्रधानाध्यापिका शैल त्रिपाठी व शिक्षिका सुषमा देवी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगी. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि शिक्षिका सुषमा देवी के कारण यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि सुषमा देवी का एक निजी विद्यालय चलता है. इसमें मनोवर आलम का पार्टनरशीप है. हॉस्टल की गतिविधियों की जानकारी दी जाती है. इसके कारण मनोवर ने विद्यालय में हंगामा किया. इस पर सुषमा देवी ने कहा कि विद्यालय मेरा नहीं है. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, सांसद प्रतिनिधि डोमन नायक सहित कई मौजूद थे.
प्रधानाध्यापिका से जानकारी लेते अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें