मांडू. बीस माइल स्थित जोड़ाकरम फुटबॉल मैदान में बालक व बालिका ग्रुप के बीच दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच गुरूवार को हुआ. युवा संस्था द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में बालक ग्रुप में हेसागढ़ा बनाम बनवार टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें बनवार की टीम ने हेसागढ़ा टीम को दो गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया. वहीं बालिका ग्रुप में हेसागढ़ा और तीन नंबर कॉलोनी टीम के बीच मैच हुआ.
इसमें हेसागढ़ा की टीम को विजयी घोषित किया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया लक्ष्मी देवी ने दोनों विजेता टीम को शील्ड प्रदान की. मौके पर उन्होंने लड़का व लड़की में भेदभाव को समाप्त करने के लिए युवा संस्था द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की सराहना की.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गर्व परियोजना के जिला समन्वयक पंकज कुमार, प्रखंड समन्वयक रामप्रसाद राम, जयराम साव, सुचित्रा देवी, महेंद्र साव, शैलेंद्र कुमार, बिरसा मुर्मू, सन्नी मुर्मू, राजनाथ टुडू, विनय मरांडी व कृस्णा हेम्ब्रम का सराहनीय योगदान रहा.