Advertisement
11 स्कूलों में खुलेंगे लीगल लिट्रेसी क्लब
रामगढ़ : जिले भर में लिगल लिट्रेसी क्लब खोलने की तैयारी राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को 11 विद्यालयों समेत अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य तौर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी मौजूद थीं. 11 स्कूलों के […]
रामगढ़ : जिले भर में लिगल लिट्रेसी क्लब खोलने की तैयारी राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसे लेकर सोमवार को 11 विद्यालयों समेत अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य तौर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी मौजूद थीं.
11 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व वार्डेन को जिला तकनीकी पदाधिकारी श्रीनिवास ओझा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपायुक्त ने बताया कि इस प्रक्रिया को ई-मुलाकात का नाम दिया गया है. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट लिट्रेसी को लेकर सीधी बातचीत समाज के सभी तबकों से करेगी. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर सरकार के किसी भी विभाग द्वारा बच्चों व उस क्षेत्र की आम जनता से सीधी बातचीत की जा सकेगी. इस क्लब की स्थापना 10 दिसंबर से पहले करनी है क्योकि 10 दिसंबर को सभी लिगल लिट्रेसी क्लबों का उदघाटन किया जायेगा. उसी दिन
पहली ई-मुलाकात का भी शुभारंभकिया जायेगा.
इन विद्यालयों का हुआ चयन : लिगल लिट्रेसी क्लब के तहत जिन 11 विद्यालयों ने ई-मुलाकात की स्थापना की जानी है. उसमें एसएस उच्च विद्यालय गोला, एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़, पतरातू, केकेसी उच्च विद्यालय सयाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़की कुंदरू, श्रमिक उच्च विद्यालय तोपा पिंडरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामगढ़, पतरातू, मांडू, गोला व अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय मांडू शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement