भुरकुंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री गूंजन मरांडी व जिला संयोजक कुश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर दावा किया कि चुनाव में संगठन को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू मुर्मू व कोल्हान विवि में संगठन ने जीत हासिल कर साबित किया है कि भविष्य में झारखंड में एबीवीपी ही छात्रों की समस्याओं के प्रति गंभीर है. आनेवाले दिनों में हमारा मकसद सभी विश्वविद्यालय के कॉलेजों से राजनीतिक पार्टी को दूर करना है.
विद्यार्थी भी इस बात को भलीभांति समझ चुके हैं. यही कारण है कि एबीवीपी के प्रत्याशियों को हर जगह विद्यार्थी अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के सभी कॉलेजों में संगठन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है.