चंद्रप्रकाश चौधरी ने श्रम सचिव को किया तलब
चितरपुर व दुलमी में आइटीआइ खोलने का निर्देश
रामगढ़ : मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को नेपाल हाउस सचिवालय के अपने कार्यालय में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे को तलब किया. उन्होंने प्रधान सचिव से रामगढ़ में चल रहे औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) एवं पॉलिटेक्निक की मौजूदा स्थिति से अवगत हुए़ इस क्रम में उन्होंने प्रधान सचिव को रामगढ़ व गोला में बन कर तैयार आइटीआइ को चालू करने और दुलमी एवं चितरपुर में आइटीआइ खोलने को लेकर प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया. साथ ही चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम से रामगढ़ के युवाओं को कितना लाभ मिल रहा है और इस रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण की क्या स्थिति है, इससे भी अवगत हुए. उन्होंने रामगढ़ में ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास के कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया और कहा कि रामगढ़ औद्यौगिक इलाका भी है.
इसका व्यापक लाभ युवाओं को मिलेगा. इस दौरान उन्होंने तेनुघाट में बनाये गये आइटीआइ को चालू करने और उग्रवाद प्रभावित महुआटांड़ में भी आइटीआइ खोलने की दिशा में समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया. मौके पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने मंत्री श्री चौधरी से पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की. इस क्रम में विधायक श्री महतो ने चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में भी आइटीआइ खोलने को लेकर अपनी बात रखी इस पर विभागीय प्रधान सचिव ने अपनी सहमति जतायी.