जमीन मालिकों के दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक बुला कर फैसला कराने का आश्वासन
मांडू : जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर पुंडी पीओ कार्यालय के समक्ष रैयतों ने गुरुवार को धरना दिया. मौके पर रैयतों में अंजुम खातून, सरफराज अंसारी, शहनवाज खातून आैर अशरफ ने बताया कि सीसीएल की पुंडी परियोजना ने वर्ष 1999 में हमलोगों की तीन एकड़ 81 डिसमिल जमीन अधिग्रहण कर कोयला निकालने का काम कर रही है. इसके बावजूद अब तक हमलोगों को नौकरी नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रबंधन की मिलीभगत से हमारी जमीन का मुआवजा राशि व नौकरी किसी और को दे दिया गया है.
उन्होंने सीसीएल महाप्रबंधक आैर पुंडी परियोजना पदाधिकारी से जमीन का मुआवजा व नौकरी मूल रैयतों को दिलाने की मांग की है. इधर, धरना में बैठे रैयतों को मनाने के लिए थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो की उपस्थिति में पीओ संजीव कुमार ने रैयतों को अपने कार्यालय बुलाया. उन्होंने शुक्रवार को अंचल कार्यालय में जमीन मालिकों के दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक बुला कर फैसला कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद रैयतों का धरना समाप्त हो गया. मौके पर जहुर मियां, कुलसून खातून मौजूद थे.