27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ शुरू

लोक आस्था का महापर्व. शहर के सुभाष चौक पर सजी फलों की दुकान रामगढ़ : आस्था व विश्वास तथा सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय रस्म के साथ शुरू हो गया. पूरा क्षेत्र छठ माता व भगवान सूर्य के गीतों से गुंजायमान है. शुक्रवार को छठव्रतियों ने स्नान पूजा कर भोजन ग्रहण किया. छठ […]

लोक आस्था का महापर्व. शहर के सुभाष चौक पर सजी फलों की दुकान
रामगढ़ : आस्था व विश्वास तथा सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय रस्म के साथ शुरू हो गया. पूरा क्षेत्र छठ माता व भगवान सूर्य के गीतों से गुंजायमान है. शुक्रवार को छठव्रतियों ने स्नान पूजा कर भोजन ग्रहण किया.
छठ व्रतियों ने अरवा चावल का भात, चना दाल तथा कद्दू की सब्जी को ग्रहण किया. इसके बाद सभी ने प्रसाद के रूप में चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया. नहाय-खाय को लेकर शुक्रवार को सब्जी मंडी में भारी मात्रा में कद्दू लाया गया था. लेकिन इस बार कद्दू के रेट सामान्य रहे. कद्दू 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिका. महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को सुभाष चौक के निकट लगने वाले फल दुकानों में कनात-शामियाना लगा कर फलों को बिक्री के लिए सजा दिया गया है. आज से ही फलों की खरीदारी प्रारंभ हो गयी है. साथ ही शहर के फुटपाथों पर पूजन सामग्री व पूजा में लगने वाले मिट्टी के दिये व बरतन की दुकान भी लग गयी है. आज से ही पूरा शहर छठमय हो गया है.
बिक्री के लिए काफी मात्रा में लाये गये हैं फल
सुभाष चौक के निकट, सब्जी मार्केट, पुराने बस स्टैंड के निकट व अन्य स्थानों पर काफी मात्रा में फलों को दुकानों में बिक्री के लिए लाया गया है. शुक्रवार से ही फलों की बिक्री प्रारंभ हो गयी. बाजार में सेवा 60 से 100 रुपये प्रति किलो व 350 से 550 रुपये प्रति पेटी, केला तीन सौ से लेकर सात सौ रुपये प्रति कांदी, संतरा 60 से 80 रुपये प्रति किलो तथा 1000 से 1300 रुपये प्रति पेटी, अनार 140 से 160 रुपये प्रति किलो, नाशपाती 120 से 140 रुपये प्रति किलो, शरीफा 80 रुपये प्रति किलो तथा सुतनी 160 से 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें