15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस कॉफर डैम में छठ घाटों की सफाई

पतरातू.छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है. चार नवंबर से कद्दू-भात के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी. इसके बाद पांच नवंबर को खरना, छह को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य व सात नवंबर को भगवान सूर्य के अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न होगा. पांच दिनों तक चलनेवाले छठ महापर्व को लेकर लोग बाजारों में खरीदारी […]

पतरातू.छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है. चार नवंबर से कद्दू-भात के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी. इसके बाद पांच नवंबर को खरना, छह को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य व सात नवंबर को भगवान सूर्य के अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न होगा. पांच दिनों तक चलनेवाले छठ महापर्व को लेकर लोग बाजारों में खरीदारी करते नजर आये. लोगों ने मिट्टी के बरतन, फल, पूजा की सामग्री की खरीदारी की. बाजारों में फलों समेत पूजा सामग्री, मिट्टी के बरतन की दुकानें सजी हैं.
क्षेत्र छठ के गीतों से गुंजायमान है. दूसरी ओर, स्वयंसेवी संस्था राष्ट्र संचेतना द्वारा पीटीपीएस डैम पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. डैम में सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. छह नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. छठव्रतियों की सुविधा के लिए संस्था के सदस्य पूर्ण सहयोग करेंगे. इसके अलावा पीटीपीएस कॉफर डैम में छठ घाटों की सफाई की गयी. छठ घाट जानेवाले रास्ते की भी सफाई व चौड़ीकरण किया गया.
छठ को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
मांडू. छठ महापर्व को लेकर रामगढ़ एसडीओ किरण कुमारी पांसी ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में विधि व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.
उन्होंने कुजू तालाब में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, सेवटा तालाब में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संतलाल राय, ओरला तालाब में लघु सिंचाई के कनीय अभियंता अनिल कुमार गुप्ता, सारूबेड़ा तालाब में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बिनोद प्रसाद सिन्हा, जोड़ा तालाब मांडू में बीसीओ शैलेंद्र कुमार, पुंडी तालाब में कनीय अभियंता शिवनाथ सेठ और रिवर साइड घाटो में कनीय अभियंता संजीत दास को नियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें