19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के प्रति समर्पित है सरकार

जिला के बीपीएल परिवारों को मिला नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन व चूल्हा माताओं व बहनों के साथ-साथ पूरा परिवार रहेगा स्वस्थ : चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ : प्रधानमंत्री उज्वला योजना का शुभारंभ मंगलवार को रामगढ़ जिला में भी हुआ. इसे लेकर समाहरणालय के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री […]

जिला के बीपीएल परिवारों को मिला नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन व चूल्हा
माताओं व बहनों के साथ-साथ पूरा परिवार रहेगा स्वस्थ : चंद्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़ : प्रधानमंत्री उज्वला योजना का शुभारंभ मंगलवार को रामगढ़ जिला में भी हुआ. इसे लेकर समाहरणालय के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा व बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड के मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद थे.
मौके पर अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आज भाई दूज के दिन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश भर की बहनों को यह तोहफा दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सोच यह है कि बहनों को खाना बनाने में लकड़ी, कोयले व गोबर के उपले का धुंआ से निजात दिलाया जायेगा. इसलिए हमारी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार को नि:शुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया जा रहा है. जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है.
झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि भाई दूज के मौके पर प्रधानमंत्री उज्वला योजना का शुभारंभ रामगढ़ जिला समेत पूरे झारखंड में किया जा रहा है. इससे माताओं-बहनों को धुएं से निजात तो मिलेगी ही. साथ ही वनों की कटाई भी कम होगी और पूरा परिवार इससे स्वस्थ्य रहेगा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि यह अच्छी योजना है. महिलाओं को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि सुरक्षा नियमों का गैस के उपयोग के दौरान जरूर करें. समारोह को जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने भी संबोधित किया. समारोह में अतिथियों व अधिकारियों ने कई महिलाओं को गैस सिलिंडर व चूल्हा समेत अन्य उपकरण प्रदान किये.
कार्यक्रम का संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया. मौके पर एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण कुमारी पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, नारायण चंद्र भौमिक, रणंजय कुमार कुंटू, डाॅ संजय सिंह, मनोज महतो, अमरजीत सिंह छाबड़ा, राधेश्याम अग्रवाल, सुमन सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें