11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार उन्मूलन में पूर्ण सहयोग करेंगे

आरसेटी में सतर्कता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ : पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन बैंक के रांची सर्किल हेड पीके प्रधान, इतिश्री प्रधान, रामगढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक आरपी पोद्दार की मौजूदगी में संपन्न हुआ. सभी अतिथियों, संस्था के निदेशक, समस्त कर्मचारी व ब्यूटी पार्लर […]

आरसेटी में सतर्कता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़ : पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन बैंक के रांची सर्किल हेड पीके प्रधान, इतिश्री प्रधान, रामगढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक आरपी पोद्दार की मौजूदगी में संपन्न हुआ. सभी अतिथियों, संस्था के निदेशक, समस्त कर्मचारी व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ले रहीं 23 प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ लिया के वे देश में भ्रष्टाचार उन्मूलन में पूर्ण सहयोग करेंगे. साथ ही बिना किसी भेदभाव के कार्य का निष्पादन करेंगे.
जहां कहीं भी भ्रष्टाचार देखेंगे वहां उचित अधिकारी के समक्ष शिकायतकरेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बारे मे विस्तार से बताया गया तथा कहा गया कि प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्य प्रबंधक आरपी पोद्दार ने बैंक में चल रही अन्य योजनाओं व बैंक द्वारा दी जा रही दुर्घटना बीमा व जीवन बीमा करवाने की सलाह दी.
आरसेटी के निदेशक एमके सिंह ने बताया कि सत्र 2016-17 में अब तक प्रशिक्षण के 16 कार्यक्रम हो चुके हैं तथा 451 लोग विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. इस वर्ष 25 कार्यक्रमों में 750 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है. मौके पर दीपक सलूजा, राजेंद्र कुमार, दीपक उरांव, रीना श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम पांडेय, खेमन सुलोचना समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें