11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिकल्पनम प्रक्रिया की शुरुआत 17 से

रामगढ़ : ग्राम स्तरीय ग्राम सभा कर योजनाओं के चयन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ शामिल हुए. कार्यशाला में अधिकारियों को संबोंधित करते हुए डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि ग्राम […]

रामगढ़ : ग्राम स्तरीय ग्राम सभा कर योजनाओं के चयन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ शामिल हुए.

कार्यशाला में अधिकारियों को संबोंधित करते हुए डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए परिकल्पनम प्रक्रिया की शुरुआत 17 अक्तूबर से प्रारंभ की जायेगी. जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक दिवसीय परिकल्पनम प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. ग्राम सभा सभा स्थायी समिति व नियोजन दल द्वारा राजस्व ग्राम की योजनाओं का समेकन व ग्राम सभा में योजनाओं को रखा जायेगा.

इसके लिए पंचायत स्तरीय तैयारी सभी अधिकारी करें. मौके पर डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह ने कहा कि सात अक्तूबर से इस कार्यक्रम के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, 14 अक्तूबर से पंचायत स्तरीय कार्यशाला, 15 व 16 अक्तूबर को प्रचार-प्रसार के लिए रैली-प्रभात फेरी-दीवाल लेखन आदि के माध्यम से लोगों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर जागरुकता फैलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें