हजारों महिला-पुरुष भागवत कथा सुनने पहुंचे चितरपुर
चितरपुर : सृष्टि को बचाने के लिए भगवान 12 बार अवतार लिये. उक्त बातें चितरपुर के बेसिक स्कूल में आयोजित भागवत कथा में वृंदावन से आये प्रवचनकर्ता यशोदानंदन गुरुजी ने कही. उन्होंने अमृतवाणी से कथा का रसपान कराते हुए कहा कि हिरण्यकश्यप का उद्धार कर पृथ्वीलोक की स्थापना की. कपिल भगवान का अवतार तथा सात वर्ष की उम्र में भक्त धुव्र ने भगवान के दर्शन किये. यशोदानंदनजी ने भगवान ऋषिदेव, भरतजी के तीनों जन्मों का वर्णन किया.
भक्त प्रहलाद ने अपने पिता हिरण्यकश्यप के उद्धार के लिए भगवान नर्सिंह से प्रार्थना कर उनका उद्धार किया. भगवान ने वामन अवतार लेकर राजा के घमंड को तोड़ा था. उन्होंने कहा कि पृथ्वी में जब-जब पाप बढ़ा है, तब-तब भगवान सृष्टि को बचाने के लिए किसी न किसी रूप में अवतरित हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कई भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महाआरती हुई : श्री लड्डू गोपाल सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. प्रवचन के दौरान भगवान की महाआरती की जा रही है. जहां हजारों लोग शामिल हो रहे हैं.
महाआरती के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. मौके पर ललन लहेरी, तरुण वर्मा, ज्ञानचंद्र पोद्दार, साहू डब्ल्यू, पवन, नितेश सोनी, आकाश प्रजापति, संजय केवट, दीपक, मनीष, ऋषि, राकेश, बासुदेव प्रजापति, कमल, रजनीश वर्मा, सुनीता देवी, पिंकी देवी, सावित्री देवी, स्नेहा, आशा देवी, संध्या देवी, लक्ष्मी देवी, कलावती, मीना, कल्पना, सुभद्रा, मनीषा, नेहा, शालिनी सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे.