Advertisement
स्कूलों में लटके ताले, अभिभावकों ने किया विरोध
चैनपुर. पारा शिक्षकों के हड़ताल में जाने से कई विद्यालयों के बंद हो जाने पर अभिभावकों ने विरोध प्रकट किया है. अभिभावकों का कहना है कि इससे एक तरफ जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं बच्चो को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा इस […]
चैनपुर. पारा शिक्षकों के हड़ताल में जाने से कई विद्यालयों के बंद हो जाने पर अभिभावकों ने विरोध प्रकट किया है. अभिभावकों का कहना है कि इससे एक तरफ जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं बच्चो को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय लेते हुए विद्यालय को अविलंब खोला जाये. बताया जाता है कि क्षेत्र के कई विद्यालय पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहा है.
पारा शिक्षकों के हड़ताल में जाने से इन विद्यालयों में पठन पाठन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस संबंध में अभिभावक मालती देवी, रेखा देवी, सरिता देवी, रीता देवी, आरती देवी, रीना देवी, फुलमती देवी, लीला देवी, पूनम देवी, दीपा देवी, मीना देवी, बबीता देवी, कारू भूइयां, सुरज कुमार, कृष्णा भूइयां, चांदनी देवी, विकास भूइयां, सीमा देवी, जुगना भूइयां, सोना मनी देवी, विनोद भूइयां, लटाली भूइयां, मोहन भुइयां आदि ने बताया कि पारा शिक्षकों के हड़ताल में जाने से उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.
वहीं लोक शिक्षा केंद्र सारूबेडा के प्रेरक मुस्तकीम खान ने बताया कि बीइइओ के पत्रांक संख्या 197 के द्वारा प्रेरक को विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालित करने के लिए दिया गया है. लेकिन उसे विद्यालय की चाभी नहीं दी जा रही है. जिसके कारण मध्याह्न भोजन नहीं बन पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement