कॉलेज के प्रिंसिपल ने टेक फिस्टा का कॉस्ट्यूम लांच किया
रजरप्पा : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नोलॉजी फेस्टिवल (टेक फिस्टा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमाशंकर यादव व विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य मो नजमुल इसलाम व डॉ आदित्य सिंह माैजूद थे. अतिथियों का स्वागत छात्रा रंजना सीमा, सिंकी सिंह व सुष्मिता सिंह ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि चार वर्षों में गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़ ने गौरव हासिल किया है. यहां के शिक्षकों व छात्रों ने कड़ी मेहनत कर राज्य में नया संदेश दिया है. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के अंतर्गत छह इंजीनयिरिंग कॉलेज हैं. इसमें यहां के छात्र दिन- प्रतिदिन नये रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. इसके कारण अभिभावकों की भी पहली पसंद यह कॉलेज है.
उन्होंने कहा कि यहां सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्रों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है. बीआइटी सिंदरी को भी पीछे छोड़ दिया है. इसका उदाहरण इस कॉलेज के छात्र राहुल दत्ता है. उसे गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अच्छी शिक्षा दी जा रही है. खेल मैदान की कमी है. इसके बावजूद यहां के छात्र खेलकूद में शील्ड ला रहे हैं. उन्होंने टेक फिस्टा के महत्व की जानकारी दी. टेक फिस्टा का कॉस्ट्यूम लांच किया. कार्यक्रम का संचालन रोबनिस कुमार व प्रज्ञा भारद्वाज ने किया.
छात्रों ने भी अपने विचार रखे
छात्र आदर्श गौरव ने कहा कि यदि रामगढ़ आइना है, तो उस आइने पर पूरे झारखंड का प्रतिबिंब गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रामगढ़ है. छात्र सुमित कुमार व अभिषेक कुमार ने कहा कि यहां पर शिक्षकों द्वारा बेहतर व तकनीकी शिक्षा दी जा रही है. स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है. छात्रों के लिए कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी है.
इन कॉलेजों से होंगे प्रतिभागी
कार्यक्रम में बीआइटी सिंदरी, गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका, चाईबासा, रामगढ़ के अलावा आरआइटी कॉलेज कोडरमा, यूसीइटी हजारीबाग, केके इंजीनियरिंग कॉलेज धनबाद, सीआइटी रांची, आरटीसी रांची, आरवीएस कॉलेज जमशेदपुर सहित रामगढ़ जिला के कई विद्यालयों के छात्र हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम में माैजूद लोग
कार्यक्रम में प्रो पंकज सरकार, देवदीप रॉय, सजल देवनाथ, देवाशीष रॉय, सुभोजीत पॉल, निलेश कुमार, पिनाकी रंजन दास, सुष्मिता पॉल, मोहित कुमार, रवि गुप्ता, कमल दास, सत्यम कश्यप, राधिकेश, सुधांशु राज, विशाल कुमार, संतोष कुमार, सनातन, संजय, शेखर, अंकिता सिंह व प्रणव मौजूद थे.
पहली बार हुआ आयोजन
कॉलेज में इस तरह का पहला आयोजन था. इस संदर्भ में प्राचार्य ने कहा कि
इस तरह के आयोजन से प्रतिस्पर्द्धा बढ़ती है. उन्होंने कहा कि यह तीन दिन का उत्सव होगा.
प्रभात खबर के
योगदान को सराहा
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा बनाये गये टेक फिस्टा के बैनर में प्रभात खबर का लोगो लगाया गया था. कई छात्रों व शिक्षकों ने प्रभात खबर के योगदानों को सराहा.