Advertisement
13 दुकानदारों पर मुकदमा
रामगढ़ : श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के तहत निरीक्षण के क्रम में जिन 13 प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पकड़ा था. वैसे प्रतिष्ठानों के संचालकों पर सीजेएम न्यायालय में बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस संबंध में श्रम अधीक्षक रमेश सिंह ने गुरुवार को […]
रामगढ़ : श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के तहत निरीक्षण के क्रम में जिन 13 प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पकड़ा था. वैसे प्रतिष्ठानों के संचालकों पर सीजेएम न्यायालय में बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस संबंध में श्रम अधीक्षक रमेश सिंह ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर जानकारी दी.
श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि साथ ही 13 दुकान संचालकों में से तीन संचालक द्वारा बाल श्रमिक पुनर्वास कोष में 80 हजार रुपये जमा किये गये हैं. साथ ही 10 दुकान संचालकों द्वारा उक्त राशि जमा नहीं किये जाने के कारण उन पर सीजेएम न्यायालय में मुकदमा के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां सर्टिफिकेट केस भी दायर किया गया है.
श्रम अधीक्षक ने कहा कि आगे भी बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. पत्रकार सम्मेलन में जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी माकिरण मुंडा, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कैलाश प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुभाष चंद्र मेहता व श्रम प्रवर्तन पदाधिकार मांडू महेंद्र नाथ दास भी मौजूद थे.
जिन दुकान संचालकों पर दर्ज हुआ मुकदमा : सीजेएम न्यायालय में श्रम विभाग द्वारा अग्रवाल होटल लोहार टोला के संचालक पंकज कुमार, कृष्णा चाट सुभाष चौक के संचालक विनोद कुमार अग्रवाल, बगड़िया मार्केट के समक्ष स्थित केवी भोजनालय के संचालक विनोद कुमार, हेसला मांझी होटल के संचालक गोविंद महतो, मुर्रामकला फोर लेन स्थित रोबिन लाइन होटल के संचालक रोबिन महतो, सिरका के अन्नपूर्णा भंडार कैंटीन के संचालक रामेश्वर साव, अरगड्डा रोड नयीसराय स्थित होटल थालसा के संचालक विजय कच्छप,भुरकुंडा के तन्वी स्वीटस के संचालक राजेश कुमार, बरकाकारना के अशोक होटल के संचालक सुमन साव, चैनगड्डा के केशरी होटल के संचालक संजय प्रसाद केशरी, ट्रांसपोर्ट नगर कुजू के लूटन होटल के संचालक हरि चंद्र साव, सारूबेरा आरा कांटा के रंगोली स्वीटस के संचालक सोनू सिंह व सारूबेरा आरा कांटा के बाजो होटल के संचालक बैद्यनाथ महतो उर्फ बाजो महतो पर मुकदमा दायर कराया गया है. इनमें अग्रवाल होटल, कृष्णा चाट व केवी भोजनालय के अलावा सभी पर सर्टिफिकेट केस भी दायर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement