चितरपुर : बीटोनागातू स्थित आइपीएल पॉवर प्लांट तथा मृतक फुतू के परिजनगोला़ गोला प्रखंड क्षेत्र के टोनागातू स्तिथ आइपीएल फैक्टरी में 29 अगस्त को गोलीकांड में मारे गये फुतू महतो व दशरथ नायक की चिता तो बूझ गयी है. लेकिन अब भी नेताओं का गोला के बरियातू व टोनागातू आने-जाने का सिलसिला जारी है. बता दें कि फैक्टरी में हुए गोलीकांड की घटना में दो ग्रामीणों की मौत हुई थी. वहीं आधा दर्जन लोग सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
इस मामले को भरपूर राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद से विपक्ष व पक्ष के नेता, मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्रियों का आना शुरू हो गया, जो अब तक जारी है. विपक्ष जहां घटना की जिम्मेवारी सत्ता पक्ष पर लगा रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी का गठन किया. जांच टीम में आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, डीआइजी उपेंद्र कुमार थे. जांच टीम ने घटना के एक दिन बाद 30 अगस्त को टोनागातू पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. साथ ही प्रखंड मुख्यालय में कुछ लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली.
लेकिन जांच टीम के अधिकारी मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे. टीम द्वारा किये गये जांच के रिपोर्ट का खुलासा नहीं हो पाया है. ये मंत्री, विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री पहुंच चूके हैं टोनागातूगोलीकांड घटना के एक दिन बाद 30 अगस्त को जांच टीम के अधिकारी गोला पहुंच कर मामले की जांच की. इसी दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता आलम गिर आलम भी पहुंचे थे. इसके बाद 31 अगस्त को केंद्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक योगेंद्र महतो, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, तीन अगस्त को पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, आठ अगस्त को सिल्ली विधायक अमित महतो के अलावे पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता सहित कई नेता बरियातू पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. कई विधायकों ने इस मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया है.
अब तक नहीं मिला सरकारी मुआवजागोलीकांड घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद इसमें मारे गये मृतकों के परिजनों के लिए कोई भी सरकारी मुआवजा की घोषणा नहीं की गयी है. साथ ही मृतकों के परिजनों व घायलों को सरकार ने अब तक मुआवजा राशि नहीं दी है. हालांकि पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह इस क्षेत्र के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दी. इसके अलावे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झामुमो जिला कमेटी ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये, कांग्रेस पार्टी द्वारा 25- 25 सौ रुपये, खाद्य सामग्री व गोला मुखिया संघ द्वारा खाद्य सामग्री सहायता के रुप में दी गयी. लेकिन अब भी सरकारी मुआवजा व नौकरी की घोषणा का इंतजार ग्रामीणों को है. राजनीतिक मुद्दा बना गोलीकांड घटनाझारखंड राज्य के लिए गोला का गोलीकांड राजनीतिक मुद्दा बन गया है.
जिन्हें सूचना मिल रही है, वे सीधे मृतकों के घर पहुंच रहे हैं और राजनीतिक ब्यानबाजी कर रहे हैं. लेकिन मृतकों व घायलों को इंसाफ मिलेगा या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. कौन है घटना का जिम्मेवारआइपीएल फैक्टरी में ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक चेतना मंच के बैनर तले आंदोलन किया गया. इसका नेतृत्व राजीव जायसवाल, पार्षद ममता देवी ने की. मंच द्वारा कई बार फैक्टरी के समक्ष प्रदर्शन किया गया. तत्पश्चात 29 अगस्त को वार्ता के लिए बुलाया गया. इसके बाद हालात यहां कैसे बिगड़ा और कौन बिगाड़ा इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने आंदोलन के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था. जबकि ग्रामीण रजरप्पा थाना प्रभारी मुन्ना सिंह व गोला थाना प्रभारी संजय कुमार पर हालात बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं. न्यायालय में दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है.