चालक व खलासी हिरासत में
रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने पोड़ा कोयला लेकर जा रहे एक 10 चक्का ट्रक संख्या जेएच12 सी-1652 को जब्त किया है. पुलिस टीम उस ट्रक पर नयीसराय मोड़ से ही नजर रखे हुए थी. ट्रक का पीछा करते हुए उसे रांची रोड पुल के निकट रोक कर जांच की गयी. चालक दीपू कुमार व उप-चालक छोटू कुमार को हिरासत में लिया गया. पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलू लोहार ने बताया कि पोड़ा कोयला से संबंधित कागजात की जांच चल रही है. कागजात संतोषजनक नहीं पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
पोड़ा कोयला जा रहा था नवादा: ट्रक के उप-चालक छोटू कुमार ने बताया कि ट्रक को विंझार स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार की शाम छह-सात बजे लोड करने के लिए लगाया गया था. सुबह तक ट्रक पर 15 टन पोड़ा कोयला लादा गया. पोड़ा कोयला को नवादा ले जाया जारहा था.