सौंदा बस्ती में 16 लाख से तालाब गहरीकरण कार्य पूर्ण.
भुरकुंडा. बरका-सयाल सीएसआर विभाग द्वारा सौंदा बस्ती में लगभग 16 लाख की लागत से तालाब की साफ-सफाई व गहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार को तालाब का उदघाटन किया गया. इसका उदघाटन बरका-सयाल जीएम प्रकाश चंदा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर जीएम श्री चंदा ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र अपने सीएसआर विभाग के माध्यम से गांवों का विकास करता रहेगा. गांवों में तालाब, सड़क, स्वास्थ्य, स्कूल आदि कों बनाने व ठीक करने के कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ परियोजना के कमांड क्षेत्र के गांवों में सीएसआर की राशि से गांव-टोलों का विकास करना हमारा मकसद है. इस मकसद में सीसीएल काफी हद तक सफल रहा है. पेयजल समेत कम्यूनिटी हॉल, सड़क व अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. सौंदा बस्ती के ग्रामीणों ने पिछले दिनों तालाब गहरीकरण के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा था. इसके बाद प्रबंधन ने यह कार्य कराया है.
ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन के प्रति आभार जताया. मौके पर डीएन शर्मा, पीओ अवनीश कुमार, एके झा, मुखिया दयानंद प्रसाद, पंसस अरविंद कुमार, भागवत साव, अमित कुमार, अखिलेश प्रसाद, सुबोध कुमार, मनोरंजन प्रसाद, श्याम प्रसाद, अरुण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, विनोद साव, छोटू साव, दिनेश प्रसाद, सीमा देवी, अजय प्रसाद, किशोर प्रसाद, सूरज प्रसाद, भवानी प्रसाद, बद्रीनाथ प्रसाद, सुजीत प्रसाद, नीलकंठ प्रसाद, केदार राम व अ्रन्य उपस्थित थे.