Advertisement
बचा लो भैया, मुझे ये लोग बेच देंगे
रजरप्पा : एक बार फिर झारखंड की बेटी दूसरे प्रदेश में बिकने से बच गयी. शादी के बाद दूसरे दिन किसी तरह मायके पहुंची. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट की एक युवती का 14 जुलाई को विवाह मध्यप्रदेश के बसारी छतरपुर निवासी भागीरथ अहिरवार के साथ रजरप्पा मंदिर में हुई थी. दूल्हा समेत तीन लोग […]
रजरप्पा : एक बार फिर झारखंड की बेटी दूसरे प्रदेश में बिकने से बच गयी. शादी के बाद दूसरे दिन किसी तरह मायके पहुंची. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट की एक युवती का 14 जुलाई को विवाह मध्यप्रदेश के बसारी छतरपुर निवासी भागीरथ अहिरवार के साथ रजरप्पा मंदिर में हुई थी. दूल्हा समेत तीन लोग युवती को शादी के बाद पेटरवार के दांतू ले गये.
इस बीच, विवाहिता को रात में दूल्हे के भाई ने कई तरह की धमकी देनी शुरू कर दी. डर के मारे उसने 15 जुलाई को सुबह तीन बजे इन लोगों के चंगुल से बचते हुए अपने मायके में फोन किया और भाईयों से खुद को बचाने की गुहार लगायी. कहा : ‘भैया, मुझे बचा लो. ये लोग मुझे बेच देंगे.’ इसके बाद परिवार के सदस्य अविलंब उसकी खोजबीन करने लगे. सुबह में युवती को ट्रेन से ले जाने की तैयारी थी, लेकिन तब तक परिजन पहुंच गये और लड़की को उसके दूल्हा के साथ पकड़ लिया. अन्य लोग वहां से भाग गये़ परिजनों ने दूल्हे को अपने यहां बंद कर रखा है.
कैसे हुई शादी
लड़की के परिजनों ने बताया कि रजरप्पा प्रोजेक्ट की एक महिला ने युवक को अहिरवार जाति का बताते हुए युवक का नाम पप्पू दास बाउरी बोल कर शादी करवायी है. लड़के का घर बारुडीह बोकारो बताया गया. लेकिन युवक से पूछे जाने पर वह अपना नाम भागीरथ और मध्य प्रदेश का रहनेवाला बता रहा है.
शादी करानेवाले गैंग सक्रिय
बताया जाता है कि इन दिनों रजरप्पा, गोला व चितरपुर क्षेत्र में शादी करानेवाले दलाल सक्रिय हैं. ये गरीब परिवार की लड़कियों के परिजनों को बहला-फुसला कर व प्रलोभन देकर शादी कर ले जा रहे हैं. गौरतलब हो कि दूल्हा के साथ मात्र दो-तीन व्यक्ति शादी के लिए पहुंचते हैं. गत दिनों चितरपुर में भी इस तरह की घटना घट चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement