Advertisement
गोला में स्टेडियम और मेडिकल कॉलेज बनेगा
मंत्री ने किया निरीक्षण गोला : स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार 14 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा झारखंड का प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया जाना है. इसे लेकर मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम […]
मंत्री ने किया निरीक्षण
गोला : स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार 14 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा झारखंड का प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया जाना है. इसे लेकर मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि गोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन व महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भव्य रुप से किया जायेगा, जो इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक जनप्रतिनिधि, गण्यमान्य, बुद्धिजीवी, किसान एवं ग्रामीण के अलावे अधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गोला में स्टेडियम व मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जायेगा. इससे इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. उधर बीडीओ पवन कुमार ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हाइ स्कूल मैदान, तिरला मैदान एवं मठवाटांड़ मैदान में हेलीपैड बनाने को लेकर निरीक्षण किया. इस बावत बीडीओ ने बताया कि तीनों स्थल के बारे में उच्च अधिकारियों से बातचीत की जायेगी. आला अधिकारियों के निर्देश के बाद ही हेलीपैड स्थल का चयन किया जायेगा. मौके पर प्रमुख जलेश्वर महतो, पार्षद कपिलदेव मुंडा, पूर्व पार्षद गोविंद मुंडा, चंद्रशेखर महतो, संतोष कुमार ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement