Advertisement
पुलिस ने छह को पकड़ा
छिनतई करनेवाला गिरोह का भंडाफोड़ रामगढ़ : व्यापारियों व लोगों को चिह्नित कर उनसे पैसे की छिनतई करनेवाले गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस संबंध में मंगलवार को रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने जानकारी दी. उन्होंने बताया […]
छिनतई करनेवाला गिरोह का भंडाफोड़
रामगढ़ : व्यापारियों व लोगों को चिह्नित कर उनसे पैसे की छिनतई करनेवाले गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस संबंध में मंगलवार को रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छिनतई की घटना की बढ़ोत्तरी पर नव पदस्थापित एसडीपीओ श्रीराम सामद के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का दल गठित किया गया था. इस दल ने गुप्त सूचना पर रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के पीछे से अपराध की योजना बनाते छह उच्चकों को धर दबोचा.
पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने कई लूट कांड में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है. अपराधियों ने 11 फरवरी 2016 को गांधी चौक स्थित आंबेडकर पार्क के निकट से एक कोयला व्यवसायी से रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग जाने तथा तीन अप्रैल को तकादा कर लौट रहे एक व्यवसायी के आदमी प्रमोद कुमार महतो को मुरुबंदा डायवर्सन के निकट ओवरटेक कर मोटरसाइकिल से गिरा कर रुपये लूटने की बात स्वीकार की है. इसके अलावे भी कई और थाना क्षेत्र में हुए छिनतई के मामले में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है. अपराधियों ने बताया कि एक और छिनतई करने वाला दल क्षेत्र में सक्रिय है.
पकड़े गये अपराधी : पकड़े गये अपराधियों में मरार पानी टंकी के निकट का निवासी भोला सिंह (पिता शंभु सिंह), सिद्धो-कान्हू मैदान के पीछे रहनेवाला मनोज महतो (पिता हजारी महतो) स्थायी पता गोपी घनौत थाना सरैया जिला मुज्जफरपुर, बाजारटांड़ निवासी दीपू कुमार राम (पिता शिवा राम), इफिको कॉलोनी निवासी शंकर रजवार (पिता सुरेश रजवार), सोसो ग्राम निवासी पुनित महतो व राजू महतो (दोनों के पिता स्व जयनंदन महतो) शामिल हैं.
इनमें मनोज महतो ग्रुप का सरगना है. यह बाजार समिति के बाहर पंक्चर बनाने का काम करता है. पुनित महतो व राजू महतो दोनों भाई हैं तथा बाजार समिति में भाड़े का वाहन चलाने का काम करते हैं. ये दोनों भाई व्यापारियों को चिह्नित करने का काम करते थे. दीपू राम के पिता नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं. भोला सिंह पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement