Advertisement
माता महामाया मंदिर में चोरी
शहर में लगातार चोरी की घटना से लोगों में रोष रामगढ़ : कांकेबार के माया टुंगरी पहाड़ स्थित माता महामाया मंदिर में सोमवार रात चोरों ने चोरी कर ली. रामगढ़ शहर में चोरी की यह लगातार तीसरी घटना है. शनिवार रात विद्या नगर में डकैती, रविवार की रात पतरातू बस्ती में चोरी तथा सोमवार की […]
शहर में लगातार चोरी की घटना से लोगों में रोष
रामगढ़ : कांकेबार के माया टुंगरी पहाड़ स्थित माता महामाया मंदिर में सोमवार रात चोरों ने चोरी कर ली. रामगढ़ शहर में चोरी की यह लगातार तीसरी घटना है. शनिवार रात विद्या नगर में डकैती, रविवार की रात पतरातू बस्ती में चोरी तथा सोमवार की रात माता महामाया मंदिर में चोरी की घटना हुई.
चोरों ने माता का चांदी का मुकुट, सोने का माता के नाक का नथिया व मांग टीका के अलावा मंदिर में लगे दो घंटा, इनवर्टर की बैटरी की चोरी कर ली. साथ ही चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें से पैसे व रुपये भी चुरा लिये.
दान पेटी में कितने पैसे थे. इसका कोई हिसाब मंदिर के पुजारी व प्रबंधन कमेटी के लोगों के पास नहीं था. चोरों ने मंदिर के मेन गेट पर लगे लोहा के कौलेसेबल गेट के ताला लगाने वाले कुंडी को काट दिया. रविवार की रात हुये पतरातू बस्ती में चोरी में भी चोरों ने चैनल गेट का कुंडी काटा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों के पास स्वचालित लोहा काटने की मशीन है.
मंदिर में हुई चोरी का पता सुबह जब पुजारी दिनेश पाठक मंदिर पहुंचे तो चला. उन्होंने मंदिर कमेटी को सूचना दी. कमेटी की ओर से रामगढ़ थाना को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मंदिर पहुंच कर जांच की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement