Advertisement
अवैध वसूली की जांच के लिए कमेटी गठित
रामगढ़ : सदर अस्पताल रामगढ़ में साहिया द्वारा गर्भवती महिला से सिजेरियन ऑपरेशन के नाम पर चार हजार रुपये की अवैध वसूली के मामले को डीसी रामगढ़ ए दोड्डे ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त के गोपनीय शाखा से इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है़ कमेटी में […]
रामगढ़ : सदर अस्पताल रामगढ़ में साहिया द्वारा गर्भवती महिला से सिजेरियन ऑपरेशन के नाम पर चार हजार रुपये की अवैध वसूली के मामले को डीसी रामगढ़ ए दोड्डे ने गंभीरता से लिया है.
उपायुक्त के गोपनीय शाखा से इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है़ कमेटी में एसडीओ किरण कुमारी पासी, सीएस डॉ सुनील उरांव व डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा को रखा गया है़ टीम द्वारा समर्पित रिर्पोट के आधार पर कारवाई की जायेगी.
सोमवार को गर्भवती महिला ने दिया था आवेदन : पोटमदगा निवासी नीलम देवी ने सिजेरियन ऑपरेशन को लेकर साहिया सुमीला देवी पर चार हजार रुपया की वसूली का आरोप लगाते हुए एक आवेदन डीएस कार्यालय को सौंपा था. इसमें कहा गया था कि बाहर सिजेरियन कराने से 20 से 30 हजार रुपये लग सकता है.
नीलम के पति हीरालाल दांगी से चार हजार रुपये लिया गया. इसमें साहिया द्वारा दो एएनएम को छह-छह सौ रुपये दिया गया. मामले की जानकारी पर डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करने की बात कही. इस पर साहिया द्वारा लिखित आवेदन देकर कहा गया कि उसे चार हजार रुपये रखने के लिए दिया गया था. जो उसके द्वारा लौटा दिया गया है. डीएस द्वारा मामले की जांच शुरू की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement