Advertisement
दहेज की खातिर मार डाली गयी अफशाना
भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के लपंगा बस्ती में बुधवार देर रात फिर एक विवाहिता दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दी गयी. अफशाना का शव उसके ससुराल लपंगा बस्ती में पति अजहरुद्दीन अंसारी के घर से भदानीनगर पुलिस ने बुधवार रात को ही बरामद किया. हालांकि अफशाना की मौत हो चुकी थी. बावजूद इसके पुलिस ने […]
भदानीनगर : भदानीनगर क्षेत्र के लपंगा बस्ती में बुधवार देर रात फिर एक विवाहिता दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दी गयी. अफशाना का शव उसके ससुराल लपंगा बस्ती में पति अजहरुद्दीन अंसारी के घर से भदानीनगर पुलिस ने बुधवार रात को ही बरामद किया. हालांकि अफशाना की मौत हो चुकी थी.
बावजूद इसके पुलिस ने एहतियात बरतते हुए उसे भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि की. सुबह अफशाना के पिता गोला निवासी एनुल हक ने भदानीनगर ओपी में अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया.
पुलिस को उन्होंने बताया कि अफशाना के ससुराल वाले दहेज लोभी थे. दो वर्ष पूर्व 29 अप्रैल 2014 अपनी हैसियत के अनुरूप दान-दहेज देकर उन्होंने बेटी को विदा किया था. ससुराल में वह कभी खुश नहीं रही. दहेज की मांग पर उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी. अंतत: बुधवार की रात उसके ससुरालवालों ने उसे मार डाला. एनुल ने पति समेत सास जमीला खातून, ससुर आलम अंसारी, देवर कमरुद्दीन अंसारी व आरिफ अंसारी को हत्या का आरोपी बनाया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सभी आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement