10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकता के आधार पर मामलों का नष्पिादन करें

प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन करेंउपायुक्त ने की सीसीएल के महाप्रबंधकों के साथ बैठक फोटो फाइल 8आर-आई-बैठक में उपायुक्त व सीसीएल के महाप्रबंधक.रामगढ़. उपायुक्त ने शुक्रवार को जिले में अवस्थित सीसीएल प्रक्षेत्रों के महाप्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद उपायुक्त […]

प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन करेंउपायुक्त ने की सीसीएल के महाप्रबंधकों के साथ बैठक फोटो फाइल 8आर-आई-बैठक में उपायुक्त व सीसीएल के महाप्रबंधक.रामगढ़. उपायुक्त ने शुक्रवार को जिले में अवस्थित सीसीएल प्रक्षेत्रों के महाप्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव के साथ सीसीएल के पदाधिकारियों की होने वाली बैठक से पहले जिले भर के सीसीएल महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर सीसीएल से संबंधित मामले की जानकारी ली गयी. इसमें खनन क्षेत्र के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का एनओसी, एफआरए संबंधी व भूमि सत्यापन के कई मामलों के संबंध में सीसीएल अधिकारियों ने जानकारी दी. इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द कर जिले को सूचना दें. उपायुक्त ने बताया कि भीषण गर्मी व पानी की किल्लत को देखते हुए सीसीएल प्रक्षेत्रों के सभी महाप्रबंधकों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के आसपास के गांवों में पेयजल की किल्लत न हो इसे लेकर जलापूर्ति की व्यवस्था अपने स्तर पर करें. बैठक में एसी सुनील कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें